local news

जन समस्या निवारण शिविर: जबरदस्त आंधी- तूफानों के बीच जन समस्या निवारण शिविर… 8 पंचायतों की समस्याओं का समाधान… पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

पत्थलगांव,जशपुर (छत्तीसगढ़)! वर्तमान भारत !जिले के पत्थलगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत खूंटापानी में 8 पंचायतों( कोकियाखार, झिमकी ,जामझोर, मयूरनाचा ,कुकुरभूका ,चिकनीपानी, कुकरीचोली) की जन समस्याओं का निवारण शिविर लगा था!

इस जन समस्या शिविर में आठों पंचायतों की समस्याओं जैसे नया राशन कार्ड बनाना, पेंशन समस्या ,बिजली या बिजली बिल की समस्या या नया बिजली कनेक्शन समस्या या नया बिजली ट्रांसफॉर्मर समस्या ,पानी की समस्या , हैंडपंप की समस्या या कोई सा भी छोटी-बड़ी समस्याओं को सुना गया एवं आवेदन पंजीयन किया गया !कुछ लोगों का तत्काल राशन कार्ड बना कर वितरित किया गया !ऐसे ही कुछ लोगों का तत्काल पेंशन भी बनाया गया !

इसी बीच जबरदस्त आंधी तूफान आया यहां तक कि टेंट सब भी उखड़ जाने की कगार पर था !फिर भी विभागीय अधिकारीगण अपने कामों में डटे रहे और इस जन समस्या निवारण शिविर का समापन किया गया !

जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश महामंत्री एवं डीडीसी आरती सिंह तथा महिला आयोग कांग्रेस जिला अध्यक्ष जशपुर एवं डीडीसी सुश्री रत्ना पैंकरा की अध्यक्षता में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ और इस जन समस्या निवारण शिविर में जनपद अध्यक्ष सुक्रृत सिंह सिदार, क्षेत्र क्रमांक 22 के बीडीसी मुरलीधर यादव ,जनपद सीईओ संजय सिंह, बागबहार तहसीलदार उदय राज, बसंती आलोक मिंज जनपद सदस्य कुकुरभूका ,रेखा पैकरा सरपंच खुंटापानी ,नूरपति पैकरा सरपंच कोकियाखार, अनिरुद्ध यादव उप सरपंच कोकियाखार, अरुण शाह सचिव कोकियाखार, जयंती सरपंच जामझोर ,राजकुमारी सरपंच झिमकी, रामप्रसाद सरपंच चिकनीपानी, गजाधर पैकरा पंच कोकियाखार, संजय झांप पंच कोकियाखार, प्रताप सिंह पंच कोकियाखार ,सविता पैंकरा पंच कोकियाखार एवं अन्य विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे !

और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया !जिसमें कोकियाखार से रीता मिश्रा ,चित्रवती पैकरा ,फिलोमिना एक्का ,सुशीला मिंज,उर्शीला पैकरा यशोदा चौहान, अंजुला पैंकरा जामझोर भी स्वागत गीत में शामिल थे..!