local news

सरगुजा पुलिस के साथ लगाई सेहत की दौड …कल सुबह गांधी स्टेडियम से हुआ आरंभ ….

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

अम्बिकापुर/ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा अपने जिले के पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों के बेहतर मानसिक एवं शारीरिक स्वाथ्य के दृष्टिगत तथा आम नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने फिट कॉप फिट सिटी कार्यक्रम का आज शुभारंभ कीया गया । सरगुजा पुलिस अधीक्षक का यह अनूठी पहल है जिसमें पुलिस विभागों के कर्मचारियों व आम जनता को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है जिसके लिए आम नागरिकों के लिए ऑन लाईन रजिस्टेशन के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिंक सार्वजनिक किया गया था जिसमे घर बैठे ही ऑन लाईन अपना रजिस्ट्रेसन कराया जा सकता था ।

फिट कॉप फिट सिटी कार्यक्रम के तहत कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा नियमित व्यायाम कराया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले कर्मचारियों का अभियान के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा तथा अभियान के दौरान प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल में शारीरिक परीक्षण तथा स्वास्थ्य प्रगति का आंकलन किया जाएगा जिससे कर्मचारियों के सेहत,तंदरुस्ती का ख्याल रखा जाएगा ।

फिट कॉप- सरगुजा पुलिस के द्वारा बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जिले के विभिन्न थाना/ चौकी पुलिस कार्यालयों पुलिस इकाइयों से इच्छुक तथा उक्त अभियान के लिए प्रतिभागियों प्रतिभागियों हेतु एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है जिसमें नामांकित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिट कॉप कार्यक्रम की शुरूआत 1 जून से किया जा रहा है, इसी कडी में आज 5 की.मी. दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमे भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया ।

फिट सिटी जिले के आम नागरिकों के बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य हेतु फिट कॉप की तर्ज पर फिट सिटी कार्यक्रम की शुरूआत 01 जुन से की जाएगी, जिसमें पुलिस के साथ आम नागरिकों को अपने शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करने हेतु साथ में प्रशिक्षित किया जाएगा

सरगुजा पुलिस द्वारा फिट कॉप फिट सिटी कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रातः 5 बजे से 5 किलोमीटर की दौड़ से किया गया। 5 किलोमीटर दौड़ का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक ने स्वयं दौड़ मैं भाग लेकर पुलिसकर्मी तथा नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत बने, दौड़ मे अंबिकापुर के पुलिस कर्मियों के साथ स्कूली बच्चे युवा एवं वरिष्ठ नागरिक व गणमान्य व्यक्ति शामील हुवे करीब चार सौ की संख्या में भाग लिया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने पुलिस के साथ आम नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की।