Natioal News

स्कूल समाचार:स्कूलों में गर्मियों की छुट्टीयां अपनी चरम सीमा पर …कुछ राज्यों में स्कूल खुल गए…कुछ राज्यों में हैं खुलने वाले… पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली। वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

नई दिल्ली /वर्तमान भारत /देश में मानसून की दस्तक के साथ ही स्कूल प्रारंभ होने शुरू हो गए हैं !स्कूलों में गर्मियों की अवकाश अपनी चरम सीमा पर है! कुछ राज्यों में स्कूल खुल गए हैं ,तो वहीं कुछ राज्यों में खुलने वाले हैं! जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में 12 जून और तमिलनाडु में 13 जून से बच्चों के लिए स्कूल प्रारंभ कर दिए गए हैं !जबकि बिहार में 15 जून से तो उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में 16 जून से बच्चों के लिए स्कूल के दरवाजे खुलेंगे

जानकारी के अनुसार पटना जिला प्रशासन ने स्कूल प्रारंभ करने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है! जारी आदेश में कहा गया है कि पटना में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को प्रारंभ किया जाएगा! स्कूल सुबह 6:30 बजे से 10:45 बजे तक संचालित किए जाएंगे !बच्चों को मध्यान्ह भोजन 10:45 में मिलेगा! इसके बाद छुट्टी कर दी जाएगी !बता दें कि यह नियम फिलहाल 30 जून 2022 तक के लिए जारी किया गया है !यह नियम पटना जिले की सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में लागू होगा !

उत्तर प्रदेश और दिल्ली में फिलहाल स्कूल खुलने के आसार नहीं हैं !यहां पर जुलाई महीने में ही स्कूल प्रारंभ होंगे !वहीं मध्यप्रदेश ,गुजरात और कुछ अन्य राज्यों के लिए जल्द ही स्कूल खुलने की तारीख का ऐलान हो सकता है..!