Latest:
local news

कुसमी विकासखंड के आंगनबाड़ी पदों पर की गई भर्ती को जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद कलेक्टर ने किया निरस्त ………..चयन समिति के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस

कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट।


बलरामपुर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के ने कार्यालय महिला एव बाल विकास विभाग परियोजना कुसमी के तहत हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के कुल 44 पदों पर की गई भर्ती प्रक्रिया को नियुक्ति निर्देश के विभिन्न कंडिका में उल्लेखित प्रावधान एवं मापदंडों का पालन नहीं करने पर पूर्ण रूप से निरस्त करते हुए चयन समिति के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है ,गौरतलब है कि कार्यालय महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई थी ,कलेक्टर विजय दयाराम के के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही भर्ती प्रक्रिया के संबंध में असंतुष्ट आवेदकों द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जांच हेतु शिकायत की मांग की गई थी, इसके अतिरिक्त भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में भी आवेदन प्राप्त हुए थे जिस पर कलेक्टर द्वारा भारी नाराजगी जताई गई थी, कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन कर योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी सहायिका के 20 पदों भर्ती प्रक्रिया के साथ प्रतिवेदन प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया था,जिस पर जिला स्तरीय समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया दोषपूर्ण पाई गई जिस पर कलेक्टर ने कड़ी कार्यवाही करते हुए परियोजना आंगनबाड़ी के 40 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करते हुए चयन समिति के सदस्य विकास खंड शिक्षा अधिकारी,खंड चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास को कारण बताओ नोटिस जारी कर उपस्थित होने को निर्देशित किया है साथ ही जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।