Latest:
local news

लोकार्पण कार्यक्रम : कोकियाखार सांस्कृतिक भवन का विधायक राम पुकार सिंह द्वारा शुभारंभ…लाखों की टेंडर प्रक्रिया स्वीकृत…विडियो…पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

कोकियाखार /पत्थलगांव /जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत ।जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कोकियाखार में 09/09/2022 को विधायक मद से 6 लाख 49 हजार रुपए की लागत से निर्मित बरखोरिया पारा सामुदायिक भवन का लोकार्पण के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पत्थलगांव विधायक और जनजातीय सलाहकार परिषद उपाध्यक्ष राम पुकार सिंह द्वारा फीता काटकर तथा शिलापट का पर्दा हटाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती नुरपति पैंकरा ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का स्वागत 1 किलोमीटर से लेकर कार्यक्रम मंच तक भव्य “रोड शो “यहां के ग्रामीण महिलाओं के हाथों में आरती ,दीपक थाली संजोए हुए तथा ग्रामीण पुरुषों द्वारा बाजे- गाजे के साथ नाच -गान सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए मंच तक मुख्य अतिथियों को लेकर आए।

तत्पश्चात महाराज जगबंधु मिश्रा द्वारा पूजा पाठ किया गया और फीता काटकर तथा शिलापटल की पर्दा हटा कर विधायक राम पुकार सिंह द्वारा सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया ।इसके बाद मुख्य अतिथियों का फूलों एवं मालाओं से स्वागत किया गया।

इसके बाद विधायक रामपुकार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अपने क्षेत्रीय विकास ,ग्रामीण विकास के लिए सदैव तत्पर था, तत्पर हूं और भविष्य में भी हर किसी की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तैयार रहूंगा ।पूर्ण संबोधन जानकारी हेतु इस वीडियो के माध्यम से भी जानकारी ले सकते हैं-

अन्य गांवों से और कोकियाखार ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर विधायक के समक्ष आवेदन पेश किया गया ।जिसमें से कुछ -कोकियाखार -डोंगापारा बिजली ट्रांसफॉर्मर तथा पुलिया निर्माण हेतु ,कोकियाखार -कठरपारा में जल निकासी नाली निर्माण हेतु ,कोकियाखार- पकरी पारा में सांस्कृतिक रंगमंच हेतु एवं कोकियाखार -बारोढोढ़ा में डबल बिजली कनेक्शन एवं ट्रांसफॉर्मर हेतु आवेदन दिया गया। प्राप्त आवेदनों के विषय में विधायक ने कहा कि जल्द ही इन आवेदनों को जांच कर समस्याओं का निदान किया जाएगा।

टेंडर प्रक्रिया जो स्वीकृत हुए हैं-:

◾1. कोकियाखार (बरखोरिया पारा) सामुदायिक भवन -6 लाख 49 हजार रुपए से निर्मित लागत का लोकार्पण।

◾2.नया कोकियार प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष -4 लाख 71 हजार रुपए स्वीकृत।

◾3. कोकियाखार (डोंगापारा) प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष -4 लाख 71 हजार रुपए स्वीकृत।

◾4. कोकियाखार (बारोढोढ़ा ) पुलिया- 35 लाख रुपए स्वीकृत।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे कांग्रेस प्रदेश महामंत्री आरती सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पूनम पैकरा ,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार, कांग्रेश ब्लॉक महामंत्री अनुनय श्रीवास, कांग्रेस ब्लॉक कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव ,मंडी उपाध्यक्ष जगरनाथ गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कोतबा सुमित शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण शर्मा ,सीईओ संजय सिंह ,पीओ नायक सर ,पंचायत इंस्पेक्टर लालजीत सिंह पैकरा, मोहन पाल अभियंता, ताजेश्वर पैकरा उप अभियंता ।क्षेत्र क्रमांक 22 बीडीसी मुरलीधर यादव ,क्षेत्र क्रमांक 25 मुकेश पैकरा ,प्रेमचंद गुप्ता बागबहार, रवि शर्मा बागबहार, लघु साय पैकरा सरपंच फरसाटोली ,आनंद सिंह जामझोर ,भूत पूर्व बीडीसी (पंच) सुरेश कुमार मिंज, अरुण शाह सचिव ,अनिरुद्ध यादव उपसरपंच, मंच संचालक जग बंधु मिश्रा ,समस्त 20 वार्ड पंच ,समस्त कोकियाखार वासी एवं क्षेत्रीय गांव झिमकी ,खुंटापानी ,जामझोर तथा अन्य गांव से आए सभी गणमान्य नागरिक बरखोरिया पारा सामुदायिक भवन शुभारंभ में शामिल रहे।