Latest:
local news

ग्राम पंचायत बोंदा में आयोजित सामाजिक समरसता एवं सद्भावना शिविर का समापन हुआ आनन फानन में….आमजन को दिया एकाएक का संदेश,सदभावना व भाईचारा बनाए रखने की अपील

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव


रायगढ़:- आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ द्वारा बरमकेला विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोंदा में सामाजिक समरसता एवं सद्भावना शिविर के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव ऊच नीच जैसी विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया गया है जिसके तहत हमारे देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है फिर भी वर्तमान में यहां भेदभाव ऊच नीच जैसी कुरीतियां कुछेक जगह जारी है। जहा आज भी लोगो का एक साथ बैठना भोजन करना मनाही होता है,परन्तु कुछ एक स्थानों में भेदभाव जैसी स्थिति अब भी देखने को मिलती है।जिसे दूर करने सामाजिक समरसता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन आदिवासी विकास विभाग द्वारा किया जाता है। उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत बोंदा में आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता एवम सद्भावना शिविर कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहीं गई।वही उन्होंने इस मंच के माध्यम से आमजन से आपसी सदभावना स्नेह व अपनत्व बनाए रखने की अपील की गई।

विद्युत समस्या और मौसम को लेकर भी नहीं किया गया कोई पुख्ता इंतजाम…….

सर्वविदित है कि वर्तमान समय में इन्द्र देव अपनी आंखें तरेर कर चूके है और इस दौरान मौसम का रुख नरम रुख नहीं कर क्रूरता पूर्वक अपना काम कर रहे हैं इसलिए विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में टेंट को वॉटरप्रूफ कर दिया गया होता तो शायद ही लोग आज के बेमौसमी बरसात में भीगते…?, साथ ही साथ यदि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम हेतू माइक व्यव्स्था में एक बेट्री या जनरेटर व्यव्स्था किए होते तो जैसे ही रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी पहुंचे तो कार्यक्रम स्थल पर माइक व्यव्स्था बिना बिजली आपूर्ति के कारण ठप्प रही और आदिवासी विकास विभाग द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी को बिना माइक के मंच संचालन करते नजर आए।

कार्यक्रम हेतु प्रचार प्रसार की कमी साफ दिखाई दे रही थी.

आज के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कहीं न कहीं विभाग के साथ ही साथ शासन प्रशासन की ओर से ही खामी रह गई थी जिस कारण से इस कार्यक्रम में शामिल लोगों में से सम्बंधित ग्राम पंचायत के लोग गिने चुने ही दिखाई दे रहे थे और तो और बरमकेला विकासखंड अन्तर्गत कुल 96 ग्राम पंचायत आते हैं जिसमें से केवल नाम मात्र के ही नागरिक पहुंचे थे। बहरहाल इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली आदिवासी विकास विभाग को आनन फानन में आयोजित करने की क्या जरूरत आन पड़ी थी……..? आज के इस आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों मे श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर,
कैलाश नायक ( जिला पंचायत सदस्य )श्रीमती विलास सारथी(जिला पंचायत सदस्या), तारा अरुण शर्मा,किशोर पटेल,केशव पातर ,उज्जवल मीरि,पद्मन्न पटेल,नरेश साहू,युवराज पटेल,कुबेर रा त्रे,गणपति पाणी,रामगोपाल पटेल,कृष्ण चंद्र प्रधान,श्रीमती मधु वर्मा,खीर सागर पटेल, भरत पटेल,ओंकार पटेल,अनीता बैरागी,दीपमाला जांगड़े,सीता सीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।