Event More News

सारंगढ़ मे पत्रकारों के लिए बनेगा 20 लाख का भवन, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने किया घोषणा…. पढ़िए पूरी खबर

आशीष यादव की रिपोर्ट

सारंगढ़:- सारंगढ़ मे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय पत्रकार कार्यशाला एवं रात्रिकालीन कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न राज्यों से उत्तरप्रदेश,गुजरात,हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, ओड़िसा सभी जगहों से कलमबीरों का आगमन हुआ,वरिष्ठ पत्रकारों ने कार्यशाला मे बताया कि पत्रकार के आवाज को दबाने दिन ब दिन पत्रकारों के ऊपर झूठी एफआईआर हो रहे हैं, खबर प्रकाशित करने के लिए कई बड़े जोखिम उठाना पड़ता है पत्रकारों कि सुरक्षा क़ानून लागु करने सरकार से मांग करने कि बात कही।

बतादे कि यह कार्यक्रम सारंगढ़ के धरती मे पहली बार भव्य रूप से आयोजित हुई है, जिसमे शिव डहरिया नगरीय प्रशासन मंत्री, उमेश पटेल केबिनेट मंत्री,उत्तरी जाँगड़े विधायक सहित सभी कार्यकर्त्ता भी शामिल रहे तथा अंतराष्ट्रीय हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे का भी आगमन हुआ, पत्रकारों ने शिव डहरिया को पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने ज्ञापन दिया साथ ही पत्रकार भवन के लिए भी उठी मांग जिससे नगरिय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने 20 लाख कि भवन देने कि घोषणा किया जिससे पत्रकारों मे ख़ुशी तो है परन्तु पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने कि बात कहा तथा पत्रकारों के हित के लिए आयोजन किए पत्रकार शाला को पत्रकारों ने खूब तारीफ किया एवं जिलाध्यक्ष नरेश चौहान एवं उनके पूरे टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सभी कलमबीरो को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।