Event More News

छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियां शुरू:हैदराबाद से आएंगी 55 हजार ईवीएम

रामाशंकर जायसवाल (प्रांतीय ब्यूरो प्रमुख) को विशेष रिपोर्ट

आगामी विधान सभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव आयोग ने राज्य में इस बार चुनाव की तैयारियों को लेकर लगभग 55 हजार ईवीएम मशीन लाने के निर्देश दिए हैं। इन मशीनों में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीपी पेट शामिल हैं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने 27 जिलों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को इसका आदेश जारी कर दिया है और सभी तहसीलदारों को इसका जिम्मा सौंप दिया गया है। राज्यभर के कलेक्टरों जारी आदेश में बताया गया है कि उनके जिलों में कितनी ईवीएम मशीनों की जरूरत होगी।

बिलासपुर और रायपुर के अलावा दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, महासमुंद सहित बड़े जिलों में तीन से पांच हजार तक मशीनें उठाने और सुरक्षित यहां लाने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कम ईवीएम जाएंगी। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो अकेले बिलासपुर में पांच हजार ईवीएम आएंगी, लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के तीन जिलों में सिर्फ 700 मशीन लाने के निर्देश है।

सबसे कम दंतेवाड़ा में पहुंचेगी। उसके बाद कोंडागांव और कांकेर में भी मशीनों को लाने की संख्या सैकड़ों में ही सीमित है। जबकि अन्य जिलों में इसकी संख्या हजार से ज्यादा है। ईवीएम लाने के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें सुरक्षित तौर पर ईवीएम मशीनों को लाने और उनके सेंटरों तक पहुंचाने का जिम्मा सौंप दिया गया है।

रायपुर में 2121 बैलेट यूनिट, 2575 कंट्रोल यूनिट और 400 वीवी-पैट आएंगी। बिलासपुर में 2424 बैलेट यूनिट, 450 कंट्रोल यूनिट, 400 वीवी-पैट लाई जाएगी। सरगुजा में 1900 बैलेट यूनिट, 1120 कंट्रोल यूनिट और 200 वीपी-पैट मंगवाई जा रही है। जशपुर में 1677 बैलेट यूनिट, 1110 कंट्रोल यूनिट और 0 वीवी-पैट आएंगी। रायगढ़ में 1156 बैलेट यूनिट, 2590 कंट्रोल यूनिट और 400 वीवी-पैट लाने का निर्देश है।

बलौदा बाजार में 1297 बैलेट यूनिट, 1300 कंट्रोल यूनिट और 0 वीवी-पैट आएंगी।
धमतरी में 1181 बैलेट यूनिट, 970 कंट्रोल यूनिट और 200 वीवी-पैट आएंगी।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दंतेवाड़ा के लिए 0 बैलेट यूनिट, 25 कंट्रोल यूनिट और 75 वीवी-पैट लाने निर्देश है। कांकेर में 0 बैलेट यूनिट, 280 कंट्रोल यूनिट और 150 वीवी-पैट आएंगी। सुकमा जिले के लिए 75 बैलेट यूनिट, 20 कंट्रोल यूनिट और 0 वीवी-पैट आएंगी। कोंडागांव के लिए 186 बैलेट यूनिट, 670 कंट्रोल यूनिट और 50 वीवी-पैट लाई जाएगी।

अन्य जिलों में ये है व्यवस्था

सूरजपुर जिले के लिए 1444 बैलेट यूनिट, 1100 कंट्रोल यूनिट और 22 वीवीपेट, नारायणपुर में 252 बैलेट यूनिट, 100 कंट्रोल और 0 वीवीपेट, मुंंगेली के सिर्फ 700 कंट्रोल यूनिट, कोरिया में 212 बैलेट यूनिट, 900 कंट्रोल यूनिट और 0 वीवी-पैट आएंगी। इसके अलावा कबीरधाम कोरबा सहित अन्य जिलों में सामान्य तौर पर मशीनों को लाने के निर्देश हैं।

बिलासपुर से 22 दिसंबर को जाएगी अिधकारियों की टीम

कलेक्टर ने बिलासपुर के तहसीलदार अतुल वैष्णव को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। वे 22 दिसंबर को ईवीएम लाने निकलने वाले हैं। उन्हें यहां के वेयर हाउस में मशीनों को सुरक्षित तौर पर लाने और परिवहन करने का जिम्मा सौंपा गया है। यह सारी मशीनें जीपीएस युक्त बंद कंटेनर में आएंगी। जिसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी हैदराबाद की ईवीएम निर्माता कंपनी मेसर्स इलेक्ट्रानिक को सौंपी गई है।

तैयारी पूरी, 22 को निकलेंगे ईवीएम लाने

जिले में ईवीएम मशीन लाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश मिल गए हैं। सारी तैयारियां पूरी हो गई है। 22 दिसंबर को हैदराबाद पहुंचने के निर्देश हैं। वहां से बिलासपुर के वेयर हाउस में मशीनों को रखने का जिम्मा सौंपा गया है।

अतुल वैष्णव, तहसीलदार, बिलासपुर