local news

Big Breaking News : बीच बस्ती में दंतैल हाथी के आने से गांव वालों में दहशत का माहौल…जंगल की ओर भगाने की कोशिश जारी…पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

पत्थलगांव/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत जशपुर जिले के पत्थलगांव विकास खंड के तमता गांव में बीच बस्ती में दंतैल हाथी की आ धमकने की खबर आ रही है। यहां की बावा पारा बस्ती के बीच दंतैल हाथी के आ जाने से गांव वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दंतैल हाथी को जंगल की ओर भगाने की कोशिश जारी है। लेकिन हाथी अपनी जगह से हिलने का नाम नहीं ले रहा है।

वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि दंतैल हाथी जिस जगह पर मौजूद है। वहां आसपास घर लगा हुआ है और कुछ ही दूरी पर सरकारी राशन की दुकान भी है।

जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि बस्ती में घुसा दंतैल हाथी अपने दल से बिछड़ कर रास्ता भटक गया है। और बस्ती में आ धमका है। दिन में इस हाथी को गांव से लगे खेतों में देखा गया था और शाम होते ही खेतों के रास्ते से बस्ती में आ गया है।