Latest:
local news

राजनीतिक द्वेष के कारण हो रही है गोठान निर्माण की शिकायत – अध्यक्ष गोवर्धन राम

कुसमी । वर्तमान भारत ।

अमित सिंह की रिपोर्ट
राजनीतिक कसा कस और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नगर पंचायत कुसमी में हमेशा देखा गया है , यह कोई आम बात कुसमी नगर पंचायत की है ,इसी कड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम एवं उपाध्यक्ष जावेद रहमानी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद सोमनाथ भगत के ऊपर आरोप लगाते हुवे बताया की कुसमी में बन रहे शासन की महत्वकांक्षी योजना गौठान शेड निर्माण का शिकायत जो सोभनाथ भगत के द्वारा लगाया गया है वह निराधार है अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सोमनाथ भगत के द्वारा गोठान के संबंध में की गई शिकायत पूर्ण रूप से गलत है यदि उन्हें इतनी ही नगर पंचायत के निर्माण कार्यों में चिंता होती तो तीन बार परिषद की बैठक का बहिष्कार उनके द्वारा किया गया जिससे यह स्पष्ट हो जाता है की वो जनता के लिए कितना समर्पित है , जिसके चलते निकाय के अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं विकास संबंधी कार्यों को लेकर चर्चा संभव नहीं हो पाया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम ने बताया कि निकाय में नेता प्रतिपक्ष का कोई संवैधानिक पद नहीं होता है ,फिर भी उनके द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जनता के बीच सुर्खियां बटोरने का काम बहुत पहले से किया जाता रहा है।
जानकारी हेतु बता दें कि निकाय के द्वारा नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया के तहत गोठान निर्माण का कार्य संबंधित ठेकेदार को प्रदान किया गया था ,यदि जमीनी स्तर की बात करें तो निर्माण कार्य अत्यंत ही गुणवत्ता युक्त एवं मानक प्राक्लन के अनुसार ठेकेदार के तकनीकी इंजीनियर के द्वारा सामने खड़ा रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है, निर्माण कार्य का मूल्यांकन 11 लाख 42 हजार रु किया गया जिसमें नियमानुसार कटौती करने के बाद ₹8:85 लाख का ही भुगतान ठेकेदार को दिया गया वर्तमान में ठेकेदार के द्वारा 90% निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है फिलहाल निर्माण कार्य प्रगति पर है।