Latest:
Event More NewsRecent Newsछत्तीसगढ़

इंटरनेट पर नाबालिक बच्चों का अश्लील वीडियो बनाकर अपलोड करने वाला गिरफ्तार

अंबिकापुर। वर्तमान भारत ।

अशोक ठाकुर की रिपोर्ट

⏩ सरगुजा/अंबिकापुर, सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत सरगुजा जिले में वांछित अपराधियों की पाव उखड़ने लगे हैं। वहीं विगत दिनों चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर लगातार पुलिस अधीक्षक के पास शिकायतें आ रही थी मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने एक टीम गठित कर इस पर नकेल कसने की कवायद की जिसमें पुलिस को सफलता मिली। पुलिस द्वारा जारी अभियान ,ऑपरेशन विश्वास’के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में सोशल मीडिया पर महिलाओं एवं बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो को अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है, इसी क्रम मे आज दिनांक कों एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की गई हैं।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी फ्रांसिस तिग्गा उम्र 27 वर्ष साकिन करेसर अमगाव थाना लुन्ड्रा कों पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुन्ड्रा मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 130/24 धारा 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 14 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर रिमांड मे लेकर जेल भेज दिया गया है। इस अभियान में शामिल रहे निरीक्षक भारत लाल साहू थाना लुन्ड्रा से सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश केरकेट्टा,प्रधान आरक्षक नामूल राम आरक्षक अनिल बड़ा, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो, अनिल मरावी की भूमिका सराहनीय रही।