Jashpur News : सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग की समाप्ति…इस अवसर पर शहर में पथ संचलन का आयोजन…पढ़ें पूरी खबर
पत्थलगांव/जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद की शाखा दुर्गावाहिनी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग की समाप्ति के अवसर पर शहर में पथ संचलन का आयोजन किया ।
जिसमें प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने वाली बहनों ने पूरे शहर का भ्रमण कर अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए देश और समाज की रक्षा के लिए मातृशक्ति से आगे आने का आव्हान किया।
बता दें कि, धर्म रक्षा हेतु गठित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के किसी भी क्षेत्र में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है। जिसमें 16 से 35 वर्ष की आयु की महिलाओं एवं युवतियों को व्यक्तिगत सुरक्षा करने में सक्षम बनाने के लिए दंड प्रहार,तलवार चालन, जूडो-कराटे जैसी शौर्य विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस वर्ष शहर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में दुर्गावाहिनी द्वारा अपने सप्त दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। 9 मई से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश में संघ के चार विभागों सरगुजा विभाग,कोरबा विभाग, रायगढ़ विभाग और बिलासपुर विभाग से करीब 164 महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया। जिला संघचालक मुरारीलाल अग्रवाल के निर्देशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर कार्यकारिणी एवं अन्य स्वयंसेवक बंधु तथा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्तागण तन-मन-धन से वर्ग के कार्यों में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने में जुटे रहे। इन 7 दिनों के प्रशिक्षण में मुख्य रूप से दुर्गाओं (बालिकाओं) को दंड , तलवार , रायफल , निरूयुद्ध , समता एवं छत्तीसगढ़ में पहली बार दुर्गा वाहिनी के वर्ग में घोष का प्रशिक्षण दिया गया
दरअसल, प्रशिक्षण के समापन पर गुरूवार की शाम पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षुओं ने अपनी कला और घोष का प्रदर्शन किया। इस दौरान बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक अपनी सुरक्षा के लिए प्राप्त कलाओं का प्रदर्शन करते देख शहरवासी मंत्रमुग्ध नजर आए। लोगों ने जगह-जगह उन पर पुष्प वर्षा की। मैरिज गार्डेन से प्रारंभ हुआ पथसंचलन जशपुर रोड, एसडीएम गली, अग्रसेन भवन,अंबिकापुर रोड, इंदिरा चौक, शारदा मंदिर रायगढ़ रोड, पीडब्ल्यूडी कालोनी होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ।
फिलहाल, वर्ग में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नंद दास , विभाग संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा, प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे, दुर्गा वाहिनी संगठन से राष्ट्रीय सह संयोजिका पिंकी पवार, भोपाल क्षेत्र संयोजिका सुनीता गर्ग का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वर्ग को संपन्न करने के लिए वर्ग प्रमुख भारती सिंह , विभाग संयोजिका एवं वर्ग पर्यवेक्षक रश्मि महंत, मुख्य शिक्षिका अनु यादव, स्नेहा बौरासी, दंड शिक्षक मोहन जी हटकर,तनिषा सोनी,राधिका साहू, पूर्णिमा चौहान,कृति गुप्ता,दिव्या भारती,शकुंतला सिंह एवं अमन साहू , शंकर यादव , आलेख यादव , अंकित शर्मा व आशु कुमार शाह ने अपना योगदान दिया।