Latest:
local news

संविदा कर्मचारियों की मांग का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन ,26 जनवरी को नियमितीकरण घोषणा करे सरकार

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी पांच दिवसीय दिनांक 16 01 2023 से 20 01 2023 तक निश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। हड़ताल के चौथे दिन अपनी मांग के समर्थन में धरना स्थल मिनी स्टेडियम से रैली निकालकर शहर भ्रमण कर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ की मांगों का शेख कलीमुल्लाह जिला संयोजक अनिल यादव जिला सचिव धर्मेंद्र बैस महासचिव डॉ माधुरी त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, रवि गुप्ता सहसंयोजक, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ के अलावा संजीव सेठी सचिव एलबीएस जाटवर महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ राजेश मेहरा संरक्षक डिकाराम शेस सचिव रामदयाल पटेल छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ नुकूल सोंन तहसील अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ बाबूलाल साहू छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने धरना स्थल पहुंचकर समर्थन दिया एवं रैली में शामिल हुए, रैली को फेडरेशन के पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार लगातार कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रही है वह कर्मचारियों से घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने में असफल रही है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आपकी जायज मांग ” नियमितीकरण” का समर्थन करता है तथा भूपेश सरकार से अपेक्षा करता है कि 26 जनवरी को प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा कर अपना वादा पूरा करें।