Latest:
Event More News

उड़ीसा गणतंत्र दिवस पर कटक में वित्त मंत्री तो पूरी में उर्जा मंत्री फहराएंगे तिरंगा…जाने कहां-कहां कौन-कौन करेंगे ध्वजारोहण तथा परेड की सलामी…पढ़ें पूरी खबर

भुवनेश्वर ( उड़ीसा) । वर्तमान भारत

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

भुवनेश्वर (उड़ीसा) वर्तमान भारत। उड़ीसा गणतंत्र दिवस 2023 को धूमधाम के साथ मनाने की पूर्ण तैयारी आरंभ हो चुकी है। ऐसे में इस अवसर पर उड़ीसा में कौन से मंत्री या कौन से गणमान्य व्यक्ति कहा ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे उसकी सूची सरकार तरफ से जारी कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के मंत्री जगन्नाथ सराका गजपति जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराने के साथ ही परेड की सलामी लेंगे। उसी तरह से वित्त मंत्री निरंजन पुजारी कटक जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

इसी तरह मंत्री रणेद्र प्रताप स्वाई गंजाम जिले में, वन एवं पर्यावरण, जनसंपर्क एवं विकास एवं परिवार कल्याण मंत्री(आईएंडपीआर) मंत्री प्रदीप कुमार अमात सुबर्णपुर जिले में, मंत्री प्रमिला मल्लिक जगतसिंहपुर जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

ऊर्जा मंत्री करेंगे पूरी में ध्वजारोहण

आवास एवं शहरी विकास मंत्री उषा देवी केंदुझर में, इस्पात मंत्री और खान मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक केंद्रपाड़ा में, उद्योग एमएसएमई ऊर्जा मंत्री प्रताप केसरी देवपुरी जिले में, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण,सह परिचालन मंत्री अतनु सव्यसाची नायक ढेंकनाल जिले में तिरंगा फहराएंगे।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री किशोरदास कालाहांडी जिले में, डब्ल्यू आर सी एन्ड टी टुकुनी साहू मालकानगिरी जिले में, विज्ञान एवं कारीगरी मंत्री अशोक चंद्र पंडा मयूरभंज जिले में, योजना और अभिसरण मंत्री राजेंद्र ढोलकिया बरगढ़ में, स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास बालेश्वर में, मंत्री प्रीतिरंजन घड़ेई सुंदरगढ़ जिले में, श्रम मंत्री श्रीकांत साहू कंधमाल जिले में, खेल और गृह राज्य मंत्री तुषार कांति बेहेरा द्वारा कोरापुट जिले में ध्वजारोहण किया जाएगा।

बलांगीर में उच्च शिक्षा मंत्री फहराएंगे झंडा

उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी बलांगीर जिले में, हथकरघा मंत्री रीता साहू संबलपुर में, महिला विकास मिशन शक्ति मंत्री बसंती हेंम्ब्रम देवगढ़ में, आरडीसी (एसडी) बरहमपुर आरडीसी (एनडी) राउरकेला में, अनुगुल कलेक्टर अनुगुल में, भद्रक कलेक्टर भद्रक में, बौद्ध कलेक्टर बौद्ध में, जाजपुर कलेक्टर जाजपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

झारसुगुड़ा कलेक्टर झारसुगुड़ा में, खुर्दा कलेक्टर खुर्दा में, नुआपाड़ा कलेक्टर नुआपाड़ा में, नवरंगपुर कलेक्टर नवरंगपुर में, नयागढ़ कलेक्टर नयागढ़ में, रायगढ़ कलेक्टर रायगढ़ में, तिरंगा झंडा फहराने के साथ ही परेड की सलामी लेंगे।