Latest:
Event More News

अंबिकापुर: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने किया कमिश्नर ऑफिस का घेराव , संघ ने सरकार से पूछे ये सवाल…. वीडियो देखें

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

6 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 25 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा आज रैली निकालकर कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया गया। सैकड़ों की संख्या में संघ के लोगों ने देव होटल के पास स्थित धरना स्थल से रैली निकालकर गुदरी चौक होते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया ।इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार से वादा पूरा करने की मांग कर जमकर नारेबाजी की गई ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष भुनेश्वरी सिंह ने बताया कि 6 सूत्रीय मांगों में उनकी मुख्य मांग नियमितीकरण करना ,सुपरवाइजर भर्ती में कार्यकर्ताओं को शत-प्रतिशत दिया जाए और नर्सरी शिक्षा में उन्नयन किया जाए , कार्यकर्ता में एवं मिनी आंगनबाड़ी को मेन आंगनबाड़ी में तब्दील करने के साथ ही रिटायरमेंट के बाद एक मुस्त राशि 5लाख रु कार्यकर्ता को एवं सहायिका को 3 लाख रु प्रदान किया जाए ,इसी प्रकार पेंशन में कार्यकर्ता को 5हजार व सहायिका को 3 हजार रु देने की मांग की गई है।संघ के पदाधिकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने हर संभव प्रयास संघ के द्वारा किया गया है ,मगर सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है ।संघ के द्वारा कभी हवन एवं कभी पूजा के माध्यम से सरकार को जगाने की कोशिश की गई है मगर सरकार का ध्यान उनकी ओर आकर्षण नहीं हो सका है जिसको लेकर कल महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव जाप करते हुए भगवान से प्रार्थना कर सरकार के होश में आने की कामना की है जिसके लिए पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के लिए मंत्र का जाप कर वादा पूरा करने की मांग की है और अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य सचिव, सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम आयुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है ।