Event More News

केदारपुर में नई पुलिस चौकी , मणिपुर बना थाना

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

अंबिकापुर शहर में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम लगाने सरगुजा पुलिस के द्वारा भरकर प्रयास किया जा रहा है वहीं अब बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य सरगुजा पुलिस के द्वारा केदारपुर में नए पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया इसके साथ ही चौकी से थाना बने मणिपुर का भी आज शुभारंभ रेंज आईजी, एसपी व कलेक्टर के द्वारा किया गया ।

दरअसल शहर में बढ़ते अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए सरगुजा पुलिस के द्वारा अंबिकापुर के केदारपुर स्थित होली क्रॉस हॉस्पिटल में पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया है, इसके साथ ही चौकी से थाना बने मणिपुर का भी शुभारंभ किया गया ।चौकी और थाने का रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर कुंदन कुमार एसपी भावना गुप्ता ने रिबन काटकर शुभारंभ किया है, जिसको लेकर रेंज आईजी ने बताया मणिपुर चौकी को थाना उन्नयन के लिए आदेश प्राप्त हुआ था। जिसका औपचारिक उद्घाटन 14 फरवरी को मैनपाट महोत्सव के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा किया गया था , जिसका आज थाना मणिपुर पहुंचकर रिबन काटकर शुभारंभ किया गया और आपसे थाने के रोजनामके की शुरुआत की गई है । मणिपुर थाने के अंतर्गत 17 गांव और 5 वार्ड शामिल किए गए हैं।