Latest:
Event More News

• सरगुजा पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान “नवा बिहान” के तहत ड्रग तस्कर को गिर. करने में मिली सफलता• थाना कोतवाली द्वारा 1216 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट बरामद कर की गई सख्त कार्यवाही• पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में ड्रग तस्करो पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने किया गया है निर्देशित

अम्बिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध अभियान “नवाबिहान” के तहत नशे के खरीद फरोक्त मे शामिल ड्रग तस्करो पर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.),प्रशिक्षु (भा.पु.से.) श्री चिराग जैन,अनुविभागये अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम द्वारा ड्रग तस्करो पर पैनी नजर रखी जा रही थी।

जो घटना दिनांक 6/4/23 को पुलिस टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुआ कि घुटरापारा रोड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति प्रतिबंधित नशीला टेबलेट रख कर खरीद बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैं सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम नवीन गुप्ता उर्फ़ कर्फ्यू साकिन चांदनी चौक का होना बताया संदेही की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1216 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट जप्त किया गया,आरोपी द्वारा घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से सदर धारा 22(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजिबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग,उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय,आरक्षक मंटू गुप्ता,शाहबाज अंसारी, समीनुल फ़िरदौशी,अतुल सिंह,कुंदन सिंह, शिव राजवाड़े शामिल रहे।