Latest:
local news

सरगुजा पुलिस की दुपहिया वाहन चोरी के मामलो मे त्वरित कार्यवाही• थाना गांधीनगर द्वारा स्कूटी चोरी के मामले मे 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार• पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे संपति संबंधी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही करनी दिए गए हैं दिशा निर्देश . आरोपी पूर्व मे भी दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा किया गया था चालान

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

प्रार्थिया मनीषा बेक साकिन गांधीनगर द्वारा थाना गांधीनगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक को प्रार्थिया के निवास के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूटी को चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सदर धारा 454, 380 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे दुपहिया वाहन चोरी के मामलो मे तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों का पता तलश किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला,नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु (भा.पु.से.) श्री चिराग जैन, अनुविभागिये अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे एवं पुलिस टीम द्वारा मामले मे स्कूटी एवं आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना छेत्र मे मुखबीर तैनात किये गए थे एवं आस पास के सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, जो दिनांक को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि उक्त संदेही गंगापुर तरफ उक्त स्कूटी से घूम रहा हैं जो तत्काल पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही राकेश कुजूर साकिन गांधीनगर को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा स्कूटी चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक अमृत सिंह,अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द्र सिंह शामिल रहे।