Latest:
local news

भाजयुमो ने कराया स्व. दीनदयाल बॉलीबाल प्रतियोगिता

लटोरी( सूरजपुर) । वर्तमान भारत ।

ओम प्रकाश वैष्णव की रिपोर्ट

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा लटोरी मंडल में स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय के स्मरण में 3दिवसीय स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराया गया जिसमें क्षेत्र के 16 टीमों ने भाग लिया जिसमे द्वारिकानगर, सरई टिकरा, प्रधानपारा, सुंदरगंज, करजी, लटोरी, हीरा डबरी बैजनाथपुर लुंड्रा, गजाधरपुर पकनी,केवरा, गंगापुर ,करवा, द्वारिकानगर, सोनपुर और फाइनल मैच बैगापारा द्वारिका नगर और करवा के बीच खेला गया 5 सीटों के इस गेम में बैगा पारा द्वारिका नगर 3-0 से विजय रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अतिथि के रूप में आये भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश गुप्ता ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया और क्षेत्रवासियों से दरख्वास्त किया कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को बढ़ाने का काम करें और लटोरी क्षेत्र खेल में बहुत अच्छा रहा है यह क्षेत्र खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े ऐसे शुभकामनाएं हैं दतिमा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतनारायण जायसवाल जीने लोगों को संबोधित करते हुए कहा मुझे आज के फाइनल में आतिथी बुलाने के लिए भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती का धन्यवाद करता हूं साथ ही लटोरी क्षेत्र खेल के दृष्टि से आगे रहे ऐसी शुभकामनाएं देता हूं और इस ग्राउंड मैं खिलाड़ियों के स्टोर रूम के लिए एक स्टोर रूम का मदद खिलाड़ियों को उत्थान के लिए मैं करने का घोषणा करता हूं अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया और कहा कि खेल का महत्व हमारे जीवन में अद्भुत है खेल के साथ-साथ हमें अपने समाज और अपने राष्ट्र के प्रति भी ऐसे ही लगन से काम करना होगा जिस प्रकार से इस देश को हमें भारत माता कहने का अधिकार है और खुद को भारत माता के सपूत कहने का अधिकार है इसी विचारधारा के साथ देशभक्ति का भाव भी हमारे अंदर रहे ताकि देश उन्नति की ओर अग्रसर रहें लटोरी क्षेत्र के जनपद सदस्य किरण सिंह केराम ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और सफलता की सीढ़ी के विषय वस्तु को समझाया कि हार से निराश नहीं होना है बल्कि उसको एक चुनौती मानकर आगे बढ़ना है वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी और उपाध्यक्ष सुरजीत कुमार ने खिलाड़ियों को और भी सफलता की सीढ़ी पर आगे बढ़ने को कहा कहा कि हमारे क्षेत्र के होनहार खिलाड़ी होने के साथ-साथ देश के अच्छे युवा भी हैं इस बात की गरिमा को बनाए रखते हुए आगे बढ़ना है विजेता टीम बैगा पारा द्वारिका नगर को ₹10000 और मोमेंटो और उपविजेता टीम करवां को ₹7000 और मोमेंटो का पुरस्कार दिया गया साथ ही बेस्ट डिफेंडर बेस्ट समेसर, बेस्ट लीफ्टर मैन ऑफ द मैच को मोमेंटो -शील्ड रेफरी को टी-शर्ट और सांत्वना राशि के साथ पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती मंडल फिरोज खान अध्यक्ष सुरेश सोनी दीपेंद्र दुबे सुरजीत कुमार उमाशंकर पटेल जीतू मानिकपुरी सुखदेव कमलेश रजवाड़े प्रेमसाय हरिनंदन
संजय सोनपाकर हिराधन रजवाड़े,ननका यादव ,मनीलाल यादव, शांतनु कुशवाहा,दलजीत पैकरा, भैया प्रसाद,शिवनारायण बैगा कृष्णा राजवाड़े आकाश कुमार, विकाश ,किशन,
बबलू बैगा रामसाय बैगा
ठाकुर पैकरा नारायण रजवाड़े समेत वरिष्ठ जन व दर्शक मौजूद रहे।