Latest:
local news

सीएमएचओ के मार्गदर्शन मेंघरघोडा हॉस्पिटल में ऑपरेशन से हो रहा प्रसव ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक के प्रति विश्वास एवं भरोसा का माहौल बना

रायगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोडा मे 24 जनवरी 2023 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सेतराम पैकरा के कुशल नेतृत्व में डॉ. रजनी नायक EMOC डॉ. आशीषन कुमार मिंज LSAS डॉ. दिनेश कुमार नायक LSAS डॉ. अजय राठिया चिकित्सा अधिकारी MBBS स्टॉफ नर्स सरिता साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा की टीम द्वारा 02 गर्भवती माताएं श्रीमती लक्ष्मीन धनवार उम्र 25 वर्ष ग्राम नवागढ़ निवासी गर्भवती माता जिनकी कम ऊँचाई और कमर की गोलाई कम थी जिसके कारण सामान्य प्रसव में परेशानी होने के कारण सिजेरियन किया गया तथा दूसरे गर्भवती महिला सलोनी उरांव उम्र 38 वर्ष वार्ड क्रमांक 04 घरघोड़ा निवासी का का सिजेरियन प्रसव किया गया उक्त गर्भवती का प्रसव पांचवा ग्रेविडा था बच्चा उल्टा होने और माता का उच्च रक्तचाप होने के कारण सिजेरियन प्रसव कराने की आवश्यकता हुई तत्पश्चात टीम द्वारा सिजेरियन प्रसव का प्लान कर सिजेरियन किया गया। प्रसव उपरांत प्रसूता माता का CTT ऑपरेशन कर परिवार नियोजन से लाभान्वित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोडा की टीम द्वारा विगत एक माह के भीतर अब तक कुल 05 गर्भवती महिलाओं का सफल सिजेरियन ऑपरेशन किया जा चुका है यह कार्य आदरणीय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मधुलिका सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन और सहयोग से ही संभव हो सका है। क्षेत्र की आम जनता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चिकित्सक एवं स्टाफ के प्रति विश्वास एवं भरोसा का माहौल बना है ।

इसे भी पढ़ें

https://vartmanbharat.com/?p=25864