Event More News

राहतों व चेहरों पर खुशियों की रौनक लौटाने में अहम कड़ी साबित हो रही जन समस्या निवारण शिविर…..बतौली के ग्राम मांजा में आज होगा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 9 अप्रैल । विभिन्न समस्याओं व जरूरतों से जुड़े मसलों पर अपनी फरियाद पेश करने के लिए जिला या विकासखण्ड मुख्यालय आवाजाही में होने वाली आर्थिक व समयावधि क्षति से राहत दिलाने के साथ ही खुद के बीच प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी से शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होने से चेहरों पर खुशीयों की रौनक व राहत दिलाने में अहम कड़ी बतौर जन समस्या निवारण शिविर के आयोजन व उसकी प्रगति सहित आवश्यक खामियों को दूर करने के लिए लगातार ग्राम पंचायत स्तर पर कलेक्टर श्री
कुन्दन कुमार के निगरानी व मार्गदर्शन में संचालन से साबित हो रही है।इसी कड़ी में
बतौली जनपद के ग्राम पंचायत मांजा में सोमवार को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार
कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर की तैयारी कर ली गई है। ग्राम मांजा सहित आस-पास ग्राम में मुनादी कर ग्रामीणों को शिविर में उपस्थित होकर समस्या का समाधान कराने तथा शासकीय योजनाओं का लाभ लेने कहा गया। शिविर में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ उपस्थित रहने कहा गया है। इसके साथ योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी की जाएगी।