Event More News

परीक्षा देने के नाम से घर से निकली युवती पहुंच गई पोरबंदर….. …..इधर पुलिस ने लिखा गुमसुदगी की रिपोर्ट और उधर युवती………! बिगुल 24 इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ पोर्टल की खबर निकली अप्रमाणिक और भ्रामक………आखिर क्या था मामला …..? पढ़ें पूरी खबर…..

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अंबिकापुर :- प्रार्थी बीरबल बघेल साकिन राजपुर हालमुकाम नमनाकला गांधीनगर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी की पुत्री पायल बघेल परीक्षा देने के नाम पर घर से निकली थी,जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं आई है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.)के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर गुम युवती का पता तलाश कर बरामद करने के दिशा निर्देश दिए गए थे इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे एवं पुलिस टीम द्वारा गुम युवती का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान पता तलाश युवती के सम्बन्ध मे साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त किया गया जो युवती का संपर्क पोरबंदर गुजरात के युवक जीवन सोलंकी से होना पाया गया, युवती का 8 माह पूर्व से इंस्टाग्राम के माध्यम से युवक जीवन सोलंकी से जानपहचान हुआ था, जो दोनों युवक युवती मे प्रेम प्रसंग होने पर युवती द्वारा अपने घर से परीक्षा देने के नाम पर निकली एवं वापस घर नही आकर पोरबंदर गुजरात चली गई जो उक्त युवक के साथ प्रेम सम्बन्ध होने से एवं बालिग़ होने से युवती द्वारा पोरबंदर मे ही स्वेक्छा से युवक के साथ अपनी मर्जी से शादी कर ली हैं, माता पिता से उक्त बातो को छिपाने के उद्देश्य से युवती द्वारा गुमराह किया जा रहा था।

जो सरगुजा पुलिस द्वारा उक्त मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए लोकल थाना के माध्यम से युवक युवती का अलग अलग बयान लेकर विडिओ कालिंग के माध्यम से युवती की बरामदगी की गई हैं, युवती द्वारा किसी भी प्रकार से बंधक बनाये जाने की बात से इंकार किया गया हैं मामले मे प्रेम प्रसंग होने के कारण युवती गुजरात अपनी मर्जी से जाना बताई हैं, एवं घटना के पश्चात भी उक्त युवती परिजनों के संपर्क मे थी, गुम इंसान के मामले मे बिगुल 24 इलेक्ट्रॉनिक न्यूज पोर्टल द्वारा घटना को सनसनीखेज रूप मे प्रस्तुत कर भ्रामक एवं अप्रामाणिक तथ्य बताये गए थे जिसका वास्तविकता से किसी प्रकार का कोई भी सम्बन्ध नही हैं,सरगुजा पुलिस संवेदनशील मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु तत्पर हैं, एवं ऐसे संवेदनशील मामलों में तथ्यात्मक रिपोटिंग किये जाने की अपील जारी की गई हैं।