Latest:
Event More News

जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा दृस्टि से महत्वपूर्ण विस्फोटक भण्डारण स्थल का किया गया निरीक्षण , विस्फोटक भण्डारण के नियमो के उल्लंघन होना पाए जाने पर 07 अलग अलग मैगजीन को सीलबंद कर की गई कार्यवाही ,संचालको को 07 दिवस का समय देकर नियमो के तहत मैगजीन का संचालन करने हेतु आवश्यक प्रबंध करने हेतु दिए गए दिशा निर्देश

अंबिकापुर। वर्तमान भारत।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.),के सतत मार्गदर्शन मे जिला कलेक्टर कुंदन कुमार (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल एवं खनिज निरीक्षक विवेक साहू, नायब तहसीलदार श्री रवि भोजवानी एवं संयुक्त टीम द्वारा 07 विस्फोटक भण्डारण स्थल का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम द्वारा आसानडीह धौरपुर स्तिथ महामाया एक्सप्लोसिव के 02 मैगजीन एवं सूरज केमिकल मैगजीन के 01 मैगजीन, दुंदु धौरपुर स्तिथ श्री साईं मिनरल्स के 02 मैगजीन एवं कुदर धौरपुर स्तिथ माँ अम्बे इंटरप्राइजेज के 01 मैगजीन, कोट रघुनाथपुर स्तिथ लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के 01 मैगजीन मे विस्फोटक भण्डारण स्थल मे विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं 2008 के नियमो का उल्लंघन होना पाए जाने पर सिलबंद की कार्यवाही करते हुए मैगजीन संचालको को 07 दिवस का समय देकर मैगजीन संचालन हेतु आवश्यक प्रबंध करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, मामले मे आवश्यक प्रबंध नही किये जाने पर लाइसेंस निलंबन की अग्रिम कार्यवाही किये जाने की सुचना दी गई हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी धौरपुर निरीक्षक कैलाश मिर्रे, थाना प्रभारी लुंन्ड्रा उप निरीक्षक संदीप कौशिक, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे एवं पुलिस एवं प्रशासन की टीम शामिल रही।