Latest:
Event More News

सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर शंकर का जीवन हुआ खुशहाल…दुग्ध व्यवसाय एवं ब्रायलर फार्मिंग से 40-45 हजार महीने का इनकम से मालामाल…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

कांसाबेल/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। प्रदेश के जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड का बटईकेला निवासी शंकर यादव दुग्ध व्यवसाय एवं ब्रायलर फार्मिंग से लाभ अर्जितकर आर्थिक उन्नति की ओर बढ़ रहा है। जिले में पशुधन विभाग द्वारा स्व. सहायता समूहों एवं अन्य हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है।

हितग्राही शंकर यादव ने दुग्ध व्यवसाय से सबसे पहले लाभ अर्जित करके एक मोटरसाइकिल खरीदा। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादन करके अतिरिक्त आय से ब्रायलर फार्म चला रहा है। फार्म में प्रत्येक माह 2000 चूज़े का खपत है। पशु विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शंकर यादव दुग्ध व्यवसाय से प्रत्येक माह लगभग 25 हजार रुपए कमाता है। एवं ब्रायलर फार्मिंग से भी प्रत्येक महीने 20 से 25 हजार रुपए का लाभ अर्जित कर रहा है।

सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से शंकर का जीवन खुशहाल हुआ है। दुग्ध व्यवसाय एवं ब्रायलर फार्मिंग से इनका आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुआ है। जिससे इन्होंने अपना स्वयं का पक्की मकान 15 लाख रुपए में निर्माण करवाया है। यादव दुग्ध व्यवसाय एवं ब्रायलर फार्मिंग से आए हुए आय से अपने परिवार का पालन पोषण एवं बच्चों की अच्छी पढ़ाई लिखाई करवा करके अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन यापन कर रहा है।

पशुधन विभाग के द्वारा समय-समय पर भ्रमण कर कृत्रिम गर्भाधान, उपचार एवं मार्गदर्शन दिया जाता है। जिससे शंकर यादव को पशुओं के उपचार एवं पालन पोषण करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने सीएम बघेल और कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के अलावा विभाग के आला अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।