Event More News

सरगुजा में अपराध का बढ़ता ग्राफ :बीच शहर में लाश मिलने बाद अब और मिली एक लाश.. …

अंबिकापुर । वर्तमान भारत

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अभी दो दिन पहले ही शहर में भीड़भाड़ इलाके में स्थित दुकान के सामने एक महिला लाश बरामद हुए थी अभी यह मामला पूरी तरह सुलझा भी नही था कि शहर से लगे चिखलाडीह मे पुलिस को एक और लाश मिली है।गत दिवस 07/06/23 को सरगुजा पुलिस को थाना गांधीनगर क्षेत्र स्थित ग्राम चिखलाडीह नर्मदापुर मे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा छेत्र मे गंभीर आपराधिक घटना होने की केवल आशंका होने की सुचना प्राप्त होने पर सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घर जहा से गंभीर विवाद होने की सुचना प्राप्त हुई थी उक्त घर का निरीक्षण किया गया, घटनास्थल निरीक्षण पर मौक़े से खून के छींटे मिले एवं खून के छींटो को छुपाने के लिए मिट्टी से लिपाई करना पाया गया, उक्त मामले को वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान मे लाया गया।मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन कर फोरेन्सिक टीम को साथ मे लेकर घटनास्थल के आस पास के छेत्रो मे सघन सर्चिंग की गई।सघन सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से काफी दूर पर स्थित एक कुएं की भी सर्चिंग की गई जो पुलिस टीम को उक्त कुएं मे एक अज्ञात युवक का शव दिखाई पड़ा जो सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शव को कुएं से बाहर निकला गया, जो मृतक के गले एवं पैर को रस्सी एवं पत्थर की सहायता से बांधकर कुएं मे डालना पाया गया, जो सरगुजा पुलिस द्वारा उक्त मामले मे मृतक सुधीर साव आत्मज स्व. राजेंद्र साव उम्र 38 वर्ष ग्राम केनार थाना वजीरगंज जिला गया बिहार हाल मुकाम बौरिपारा अम्बिकापुर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं, मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम पश्चात ही प्राप्त होगा,मामले मे प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने पर थाना गांधीनगर मे सदर धारा 302, 201 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं एवं घटना कारित करने वाले आरोपी के सम्बन्ध मे तहकीकात जारी हैं, जल्द ही आरोपी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त मे होगा, मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी हैं।