Latest:
Event More NewsRecent News

जशपुर के सिंगीबहार में 72 हेक्ट. वन भूमि में पौधरोपण…हितग्राही टसर कीट पालन का ले रहे लाभ…पढ़ें पूरी खबर

रिपोर्ट : गजाधर पैकरा

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले के फरसाबहार की पीपीसी केंद्र सिंगीबहार के 72 हेक्टेयर वन भूमि में रेशम विभाग ने साजा, अर्जुना टसर खाद्य पौधरोपण कराया।

गांव के 20 हितग्राही टसर कीट पालन कर आर्थिक लाभ ले रहे हैं। ग्राम ऊपरकछार के हितग्राही कीट पालन कर अच्छा उत्पादन कर रहे हैं।

सीएसबी मधुपुर जिला देवघर झारखंड कीट पालन हितग्राहियों को स्वस्थ डिम्ब समूह प्रदान कर रहे हैं। रेशम विभाग के सहायक संचालक श्याम कुमार ने बताया कि यहां 5-5 लोगों का समूह है।