Latest:
Event More News

तानाशाह सीएमओ के कारण स्वामी आत्मानंद विद्यालय का उद्घाटन अधर में लटका

आदर्श सिंह की रिपोर्ट

नगरपालिका परिषद शिवपुर चर्चा के C. M. O. के तानाशाह कार्यप्रणाली य राजनीतिक दबाव के कारण नवनिर्मित आत्मानंद विद्यालय का उदघाटन अधर में पड़ गई है ।मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद शिवपुर (चर्चा )में बने नये आत्मानंद विद्यालय जिसकी निर्माण राशि 40 लाख के ज्यादा थी उस भवन को बनाने का जिम्मा बैकुंठपुर के ठेकेदार रजनीश गुप्ता कोटेंडर द्वारा मिला था ।

बैकुंठपुर के ठेकेदार द्वारा उस भवन को उच्च गुणवत्ता युक्त बनवाया गया जिसमें अभी कुछ और काम बाकी है इसके बाद भी भवन की उदघाटन तिथि भी नगरपालिका परिषद द्वारा निर्धारित कर दी गई है लेकिन भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार का कहना है सारे कार्य पूर्ण करने के बाद भी नगरपालिका के C M O के द्वारा उसका भुगतान नही किया जा रहा है और 1 महीने से घुमाया जा रहा है ठेकेदार का कहना है कि उसे लेबर पेमेंट ,सीमेंट, छड़ व अन्य चीजो का भुगतान करने में दिक्कत आ रही है जबकि नगरपालिका के cmo द्वारा अपने कमीशन से ज्यादा पैसा मेरे द्वारा दिया जा चुका है फिर भी cmo ऐसा क्यों कर रहे हैं पूछने पे बताते हैं कि ऊपर से राजनीतिक दबाव है ।अब ठेकेदार द्वारा आत्मानंद विद्यालय का काम रोक दिया गया है अब देखना ये है कि नगरपालिका परिषद शिवपुर के C .M .O.इस आधे अधूरे भवन का उदघाटन करा के अपनी वाहवाही लूटते हैं या जो जिम्मेदार जनप्रतिनिधि य अधिकारी इसके उदघाटन में आते है वो नगरपालिका परिषद के C. M. O. के ऊपर कोई कार्यवाही करने का आदेश देते हैं ।