Latest:
Event More NewsPopular NewsWorldजानकारीविविध

10 मार्च का इतिहास : जब दुनिया में पहली बार बजी फोन की घंटी…देश की पहली महिला टीचर सावित्रीबाई फूले की पुण्यतिथि…जानें आज के दिन की क्या है खास…पढ़ें आज का इतिहास


History of 10 March :- इतिहास के चश्मे से 10 मार्च के दिन को देखेंगे तो पाएंगे आज का दिन कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है. आइए सिलसिलेवार तरीके से जानने की कोशिश करते हैं. 10 मार्च साल 1876…ये वो पल था जब दुनिया में पहली बार लोगों ने फोन की घंटी ‘ट्रिन -ट्रिन’ की आवाज सुनी. दुनिया की इस पहली फ़ोन कॉल पर बात टेलीफ़ोन के आविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने अपने सहयोगी थॉमस वाटसन से की थी.  इस पहले फोन कॉल में ग्राहम बेल ने कहा था, ‘मिस्टर वाटसन, कम हियर. आई वांट यू. (मि. वाटसन. यहां आओ. मैं तुमसे मिलना चाहता हूं.)’

यूरेनस के रिंग का चला था पता

इतिहास के दूसरे अंश में बात अंतरिक्ष विज्ञान की होगी. आज ही के दिन साल 1977 में यूरेनस ग्रह के चारों ओर रिंग यानी छल्लों की खोज की गई थी. ये रिंग यूरेनस के चारों ओर हाइड्रोजन सल्फाइड गैस के जमाव के कारण मौजूद थी. वैज्ञानिकों के मुताबिक, इनमें से सड़े अंडों जैसी तीव्र दुर्गंध आती है.

सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि

10 मार्च का दिन देश की पहली महिला टीचर सावित्रीबाई फुले को भी समर्पित है. आज उनकी पुण्यतिथि है. सावित्रीबाई फुले को देश में महिला महिला शिक्षा की अगुआ कहा जाता है. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन महिला कल्याण में लगा दिया. महज 9 साल की उम्र में उनका बाल विवाह 13 साल के ज्योतिबा फुले से कर दिया गया था. विवाह के समय वो पढ़ी-लिखी नहीं थीं. क्योंकि उस दौरान लड़कियों को पढ़ने का अधिकार नहीं था. शादी के बाद उन्होंने पढ़ना और साथ ही छोटी बच्चियों को पढ़ाना शुरू किया. उन्होंने कम खर्च में शादी कराना, अंतरजातीय विवाह, बाल विवाह को खत्म करना और विधवा पुनर्विवाह का विरोध जताया. पुणे में जब प्लेग की महामारी फैली तो इसकी चपेट में आकर 66 साल की उम्र में सावित्रीबाई फुले का निधन हो गया था.

10 मार्च की महत्वपूर्ण घटनाएं

2006: पाकिस्तान के शहर क्वेटा में हुए बारूदी सुरंग ब्लास्ट में 26 लोग मारे गए

2006: नासा का मार्स रिकॉनेसेंस ऑर्बिटर मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा और इस ग्रह पर पानी की खोज शुरू की

2002: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति यासर अराफात के आने-जाने पर लगा प्रतिबंध हटाया गया

1998: 31 साल से ज्यादा वक्त तक इंडोनेशिया के राष्ट्रपति रहने वाले सुहार्तो लगातार सातवीं और आखिरी बार राष्ट्रपति चुने गए

1977: यूरेनस ग्रह के चारों तरफ रिंग्स की खोज हुई

1973: बरमूडा में आज ही के दिन ब्रिटिश गवर्नर सर रिचर्डस शार्पल्स और उनके सहयोगी कैप्टन ह्यूज सेअर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

1970: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का जन्म. उमर के पिता फारुख और दादा शेख अब्दुला भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं.

1945: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का जन्म. माधवराव के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया इस वक्त भाजपा के राज्यसभा सांसद और मोदी सरकार में मंत्री हैं.

1922: महात्मा गांधी गिरफ्तार किए गए. गांधी जी को राजद्रोह के आरोप में छह साल कैद की सजा हुई। हालांकि, दो साल बाद ही रिहा कर दिए गए.

1801: ग्रेट ब्रिटेन में पहली बार जनगणना हुई.