Event More News

प्रशासन ने कॉलोनी को छोड़ा लावारिस …… न बिजली … न पानी…नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर हैं कॉलोनीवासी…….

बैकुंठपुर से अजहर मुनीर की रिपोर्ट

ऊपर जो आप जी तस्वीर देख रहे हैं वह किसी गांव या किसी भुतहा फिल्म के सेट की तस्वीर नहीं है, बल्कि यह तस्वीर बैकुंठपुर शहर के एक सरकारी कॉलोनी की है। इस कॉलोनी में सरकारी कर्मचारी रहते हैं। मगर , सुविधाओं के नाम पर कॉलोनीवासियों को आंसू बहाते आप देख सकते हैं। यहां आए दिन बिजली गुल रहती है। पीने का पानी नहीं मिलता है। मर – मर कर जीने को मजबूर है यहां के निवासी।

यह कॉलोनी पहले नगरपालिका बैकुंठपुर क्षेत्र में था , किंतु अब ग्राम पंचायत तलवापारा के अधीन है। जब से यह ग्राम पंचायत के अधीन हुआ है तब इस कॉलोनी की दुर्दशा हो गई है। बिजली , पानी का कोई भरोसा नहीं है। बरसात के दिनों में यह परेशानी और बढ़ जाती है। शाम होते ही कॉलोनी अंधेरे में डूब जाता है और बहुत भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अपने घर से निकलने में लोगों को डर लगता है। इस कॉलोनी को पूरी तरह से लावारिस छोड़ दिया गया है। अभावों और परेशानियों में घुट – घुट कर जीने को मजबूर हैं यहां के लोग।