Latest:
Event More News

अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने के उद्देश्य पर थाना मणिपुर की सख्त कार्यवाही आरोपी को किया गया गिरफ्तार ,आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी का बना 15 लीटर अवैध महुआ शराब किमती लगभग 1500 बरामद

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30/06/23 को थाना मणिपुर को टाउन पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि हरीसाय निवासी तेन्दुपारा लक्ष्मीपुर का हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बिक्री के लिए लेकर जाने हेतु तेन्दुपारा पुलिया के पास परिवहन करने हेतु साधन का इंतजार कर रहा है।

          सूचना दस्तदीक हेतु हमराह स्टाप एवं गवाहों के साथ मौके पर पहुंच संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम हरीसाय पिता स्व० समल बैक उम्र 40 वर्ष साकिन तेन्दुपारा लक्ष्मीपुर का होना बताया जिसके कब्जे से एक झोला में रखा एक सफेद मटमैला प्लास्टिक जरकीन जिसमे भरा 15 लीटर हाथ भटठी निर्मित महुआ शराब किमती 1500 रुपये का बरामद होने पर आरोपी हरीसाय को उक्त शराब रखने एवं बिक्री हेतु लेकर जाने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अवैध महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखना स्वीकार किया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने थाना मणिपुर मे अपराध क्रमांक 112/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

        *सम्पूर्ण कार्यवाही मे* थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय,सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक विपिन तिवारी, महेश्वर सिंह, महिला आरक्षक नीलम यादव,आरक्षक प्रताप सिंह शामिल रहे।