Latest:
local newsRecent Newsछत्तीसगढ़जानकारीविविध

Jashpur News : झगड़ालू गांवों में पुलिस अधिकारी लगाएंगे चौपाल…ताकि इन गांवों में स्थायी शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके…पढ़ें पूरी खबर



जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के झगड़ालू गांवों में पुलिस अधिकारी चौपाल लगाएंगे और स्थानीय रहवासियों से चर्चा कर गांव में आए दिन होने वाले झगड़े का कारण पता लगाएंगे ताकि इन गांवों में स्थायी शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

बता दें कि, शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित क्राइम समीक्षा बैठक में एसपी शशि मोहन सिंह ने जिले के पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया है।

दरअसल, जिले के कई गांवों से आए दिन दो गुटों में आपसी विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है। इन घटनाओं में हत्या, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध भी घटित होने की आशंका बनी रहती है। घटना के बाद सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन होने से जिले की कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है। इन गांवों को चिन्हांकित कर,पुलिस अधिकारी अब स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के विवाद सुलझाने का प्रयास करेगें ताकि भविष्य में किसी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो सके।

ज्ञात हो कि, समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराध, चालान, मर्ग, राहत प्रकरण, शिकायत, गुम इंसान के लंबित मामलों की एसपी ने समीक्षा कर अधिकारियों को समय सीमा के अंदर निराकरण करने का निर्देश दिया। जिले में बढ़ रहे सड़क दुर्घटना पर चिंता जताते हुए एसपी ने थाना व चौकी प्रभारियों को दुर्घटनाजन्य का नियमित विजिट करने का निर्देश दिया ताकि दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके।

दरअसल, काफी दिनों से लावारिस वाहन एवं सामान को रक्षित केंद्र में सुरक्षित रखवाने का निर्देश एसपी ने दिया। मादक पदार्थो की तस्करी पर नकेल कसने के लिए मुखबीर तंत्र को सक्रिय करने और वाहन जांच करने पर एसपी ने जोर दिया। कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए एसपी ने एसडीओपी के साथ थाना प्रभारियो को नियमित पेट्रोलिंग करने और आमजन से संवाद कर अच्छे संबंध बनाने को कहा।

सम्मानित हुए पत्थलगांव के एसडीओपी व थाना प्रभारी

फिलहाल, गुम इंसानों के मामलों को सुलझाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में पत्थलगांव थाना द्वारा सर्वाधिक 38 मामले सुलझाए जाने पर,एसपी शशि मोहन सिंह ने यहां के एसडीओपी ध्रवेष कुमार जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सह थाना प्रभारी पत्थलगांव भानूप्रताप चंद्राकर को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दूसरे स्थान पर रहने वाले थाना प्रभारी बगीचा एवं तीसरे स्थान पर थाना प्रभारी जशपुर को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।