Latest:
Natioal Newsजानकारीजुर्म

नाबालिक का अपहरण और रेप.! हैवान भूखी- प्यासी रखकर करता था दरिंदगी…कैसे चंगुल से छूटी लड़की?…पढ़ें पूरी खबर



National Crime Desk : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग का अपहरण और रेप करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे बंधक बना कर रखा. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. मना करने पर मारपीट करता था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले की जांट कर रही है.

वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक मोदीनगर के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की 19 अगस्त को अचानक गांव से लापता हो गई. लड़की के घर वालों ने काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली. लड़की के परिजनों ने भोजपुर थाने में एक व्यक्ति पर नाबालिग का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई.

आरोपी से लड़की करती थी बात

दरअसल, एसीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले फईमुद्दीन गांव नाहली का रहने वाला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग लड़की को भी उसके पास से बरामद कर लिया है. पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह लड़की को काफी लंबे समय से जानता था और उसके साथ मोबाइल पर बात करता था. 17 अगस्त को भी मोबाइल पर उससे बात हुई थी जिसके बाद वह नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गया था.

बंधक बनाकर किया रेप

फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता से बात की तो उसने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 17 अगस्त को आरोपी फईमुद्दीन उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था, फिर उसे 24 दिन तक एक घर में बंधक बना कर रखा और जबरन रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि जब भी रेप करने का विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. पीड़िता ने यह भी पुलिस को बताया कि उसे बंधक बनाए रखने के दौरान उसे भूख भी रखा जाता था. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. पुलिस अब लड़की से मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाएगी. पुलिस ने हाल फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.


<<<<<<>>>>>>==0==<<<<<<>>>>>>