Latest:
Popular NewsRecent Newsछत्तीसगढ़जानकारीराजनीतीविविध

CG Naxlites News : नक्सली अपनी हरकतों से नहीं आ रहे बाज…जारी की 10 DRG जवानों की हिट लिस्ट…कांग्रेस- बीजेपी के लिए कही ये बात…पढ़ें पूरी खबर



Chhattisgarh Naxalites News : लगातार हो रहे एनकाउंटर के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब नक्सलियों के इंद्रावती एरिया कमेटी ने पर्चे जारी कर और नारे लिखकर खुली धमकी दी है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पर्चे में दस डीआरजी जवानों की हिट लिस्ट जारी कर उन्हें सजा भुगतने की धमकी दी है। दूसरे पर्चे में मजदूरों को सड़क और पुल-पुलिया निर्माण में काम नहीं करने की चेतावनी दी है। नक्सलियों ने बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के एक गांव के शासकीय भवन पर नारे भी लिखे हैं। भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपरी और बैल गांव में नक्सलियों ने ये नारे लिखे हैं। इसमें लिखा है कि ‘कांग्रेस-भाजपा को मार भगाओ। कई जगहों पर पोस्टर भी चिपकाए गये हैं। पुलिस फोर्स पर बेगुनाह ग्रामीणों की पिटाई करने का भी आरोप लगाया है। खबर सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में तैनात जवानों को सतर्क रहने के लिये निर्देश जारी किये गये हैं।

दरअसल, भैरमगढ़ इलाके में पेड़ों पर चस्पा किये गये पर्चे में नक्सलियों ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि डीआरजी के जवानों ने उसपरी सहित अन्य गांवों के ग्रामीण बाजारों में गये निर्दोष आदिवासियों की पिटाई की। कुल दस जवानों को नक्सलियों ने सजा देने की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि ये उन्हीं दस जवानों के नाम हैं, जिन्होंने ग्रामीणों को मारा है। एक अन्य पर्चे में मजदूरों को सड़क और पुल-पुलिया निर्माण कार्य में काम नहीं करने चेतावनी दी है।



लिस्ट में इन दस डीआरजी जवानों के नाम

ज्ञात हो कि, मोटू हपका, राजू ओयाम, मोटू ओयाम, अर्जुन ओयाम, फागू मुचाकी, वेंजाम शिवनाथ, शिवराम डोडी, लालू, पदम मोहन और कर्मा चमराल।



पुल बनने का विरोध कर रहे नक्सली

दरअसल, नक्सलियों ने जिस एरिया में पर्चों के जरिए मजदूरों को धमकी दी है। वहां से कुछ ही किलोमीटचर की दूरी पर इंद्रावती नदी पर फुंडरी और बेदरे में दो बड़े पुल-पुलिया बन रहे हैं। नक्सली इसी पुल का विरोध कर रहे हैं। मजदूरों को यहां पर काम नहीं करने की चेतानवी दी है। नक्सलियों की मंशा है कि पुल न बन सके और बस्तर विकास से अछूता रहे। फोर्स और पुलिस की पहुंच न हो सके।

अब तक नहीं मिटे नारे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद भी शासकीय भवनों पर बीजेपी और कांग्रेस को लेकर ये नारे अब भी लिखे हुए हैं। इसमें लिखा है कि ‘कांग्रेस-भाजपा को मार भगाओ’। ये नारे अब तक नहीं मिटाए गए हैं। जिन पर नारे लिखे हैं वो आंगनबाड़ी और शासकीय राशन दुकान है। हालांकि मजदूरों और जवानों के लिए धमकी भरे पर्चे कुछ दिन पहले ही चस्पा किये गये हैं।



लगातार हो रहे एनकाउंटर से बौखलाये नक्सली

फिलहाल, सुरक्षा बलों की ओर से छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे नक्सली एनकाउंटर से नक्सली बौखलाये हुए हैं इसलिये ऐसी हरकत कर रहे हैं।