Latest:
Event More News

कैलाश गुफा का क्षेत्र गहिरा गुरु जी का तपोभूमि पर है उद्योगपतियों का गिद्धदृष्टि उजाड़ना चाहते हैं हरियाली गरीबों के हाँथ से छिनना चाहते हैं निवाला मेरे रहते उनका एक नहीं चलने देंगे गणेश राम भगत पढ़िये पूरी खबर वर्तमान भारत पर

कोमल ग्वाला की रिपोर्ट

जशपुर 02जुलाई सन्ना तहसील के ग्राम पंचायत सरधापाठ के घोरडेगा बाजार डाँड़ में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मंत्री श्री गणेश राम भगत जी व क्षेत्र के सभी प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण सम्मलित रहे सर्वप्रथम परम्परा अनुसार कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ने पृष्ठभूमि रखा कहा माननीय गणेश राम भगत जी के बारे में एक बच्चा बच्चा तक जानते हैं कि गणेश राम भगत कौन है इनका परिचय बटने की जरूरत नहीं पड़ेगा अपने विधायक व मंत्री कार्यकाल में जो ऐतिहासिक कार्य किये हैं ओ अमिट है कभी मिटेगा नहीं छिछली सरपंच धुनुषधारी राम ने कहा कि हमारे क्षेत्र में एक गम्भीर समस्या है ओ है बॉक्सइड जिसे रोकना बहुत जररी है राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत जी ने कहा कि पाठ इलाका कैलाश गुफा व गहिरा गुरु जी का तपोभूमि क्षेत्र है और उद्योगपति इसमें गिद्धदृष्टि लगाये बैठे हैं हजारों एकड़ पहाड़ी कोरवाओं का जमीन दलालों के माध्यम से औने पौने दाम में खरीद लिए कई गरीब पहाड़ी कोरवा बेघर हो चुके हैं और इलाका को उजाड़ना चाहते हैं पर मैं ऐसा होने नहीं दूंगा यहाँ यादव समाज व आदिवासी निवास करते हैं और यादव समाज हमेशा धर्म को बचाने में आगे रहे हैं महाभारत काल का इतिहास देख लीजिए धर्म को बचाने के लिए भगवान श्री कृष्ण स्वयं अर्जुन का सारथी बने और धर्म का जीत कराये आपलोग जो गाय चराने वाला डंडा रखते हैं उसमें बहुत शक्ति है उसे मत छोड़िये क्योंकि धर्म की रक्षा के लिए भगवान श्री कृष्ण स्वयं गोवर्धन पर्वत को एक अंगुली में उठा लिया और यही गाय चराने वाले डंडा से आपलोग भी पर्वत को लाठी टेके थे यादव समाज कभी डरते न झुकते नहीं आपलोग डरिये नहीं इलाका को बचाइये किसी को घुँसने मत दीजिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ खूब लगाइये जंगल बचाइये 15 20 साल पहले इलाका पूरा नक्सलबाद से जल रहा था जिसे आपलोगों ने ट्रेक्टररैली के माध्यम से पूरा जनजागरण करके इलाके को बचाया है आज सब अमन चैन से रह रहे हैं मिर्च टमाटर आलू विभिन्य प्रकार के खेती करके लोग खुशहाल हैं और क्या चाहिए यदि इलाका उजड़ जाएगा तो मिर्च और टमाटर देखने को नहीं मिलेगा आजकल डीजे खूब चल रहा है ओ हमारा संस्कृति को बिगाड़ रहा है ओ हमारा हिंदू धर्म का बाजा नहीं है उसे रोकिये मुख्य रूप से टंकेश्वर राजवाड़े, बालरूप यादव सुगा यादव मोतीलाल यादव विनय यादव दिनेश यादव नरेन्द्र यादव संतन यादव सुखलाल यादव बरन राम विष्णु यादव जीतराम भगत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे