Latest:
Event More Newslocal newsPolitics

टांगरडीह में गणेश राम भगत का हुआ भव्य स्वागत …

बगीचा से रोहित कुमार की रिपोर्ट

जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम टांगरडीह में जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत को फूल माला से स्वागत किया व गणेश राम भगत जनजाति सुरक्षा मंच जिन्दाबाद के नारे लगाये व बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे थे पहुचते ही गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गणेश राम भगत ने कहा कि अपना धर्म संस्कृति पुरखों के बताये रास्ते में चलना ही असली धर्म है ।और कहा आजकल लोग मूलनिवासी दिवस को नाम बदलकर विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं और लोग हमारे भोले- भाले आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं जो ठीक नहीं है आपको बता दें कि अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का गठन 2007 में कल्याण आश्रम के द्वारा गठन किया है तब से गणेश राम जी लगातार जनहित में कई धरना जुलूस करते रहे हैं उसी के परिणाम स्वरूप आज पूरे देश का राष्ट्रीय संयोजक के पद पर हैं और जनजाति सुरक्षा मंच बैनर तले पूरे भारत में डिलिस्टिंग के नाम से एक अभियान चल रहा है जिसके कारण आज गणेश राम भगत जी जी लोगों के चर्चा में हैं ।

कार्यक्रम में सरपंच श्री लॉरेंस एक्का, उप सरपंच देवराज यादव, धर्मेंद्र यादव, नैमिष यादव, नीलांबर यादव, भक्ति यादव, श्याम यादव, जुगनू यादव, महामंत्री युवा मोर्चा जितेंद्र यादव, जशपुर जिले के उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला, सन्तन यादव, सुखलाल यादव, गांव के पंच सरपंच सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे