नल जल योजना की आड़ में अपनी झोली भर रहे हैं पीएचई के अधिकारी …उनकी मनमानी से ग्रामीण त्रस्त
बैकुंठपुर से आदर्श सिंह की रिपोर्ट
PHE के अधिकारियों के लिए नल जल योजना अपनी झोली भरने का योजना बन के रह गया है ।नल जल योजना राज्य शासन का एक महत्वपूर्ण योजना है कि गावों में पानी घर -घर पहुंचे लेकिन PHE के अधिकारी इस योजना से सिर्फ अपना घर भर रहे है और गावों का ऐसा हाल कर दिए हैं कि पैदल चलना दुभर हो गया है ।अपनी नाकामी छिपाने और पैसा खाने के चक्कर मे जानबूझकर बरसात के सीजन में काम चालू कर जहाँ चाहे गड्ढे कर छोड़ दिये । ग्राम सलबा में तो ऐसा हाल था कि इंजीनियर और ठेकेदार लड़ने लगे इंजीनियर का कहना था का काम गलत हुआ है और ठेकेदार का कहना था जैसा बोला गया वैसा काम हुआ ।गांव वाले जब लेआउट मांगे तो PHE के E आकर सफाई देने लगे कि सब ठीक हो जाएगा गड्ढे भर दिए जाएंगे ।

।ठेकेदार का कहना है कि PHE के अधिकारी खास कर E जान बूझकर बिना लेआउट के काम कराते हैं और अगर गांव वाले शिकायत करे तो पैसे मांगते हैं ।बैकुंठपुर PHE के E E इस मामले में ज्यादा बदनाम हैं और एक तानाशाह के तरीके से PHE को चला रहे है इनके कर्मचारियों का भी कहना है कि E E साहब को पैसे से मतलब है चाहे कंही से आये । PHE के EE सिर्फ पैसों के दम पर इतना अकड़ है कि सीधे मुंह जवाब नही देते ये जानते हैं कि कुछ होना नही है और होगा भी तो पैसा इतना है कि कोई भी जांच हो जाये तो बच जाएंगे वैसे भी कोरिया जिला भ्रष्ट अधिकारियों का स्वर्ग जिला है यँहा जितना लूट सकते हो लूट लो कोई बोलने वाला नही है ।