Event More News

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले मे संचालित आपातकालीन सेवा डायल 112 मे तैनात अधिकारियो/कर्मचारियों की ली गई समीक्षा बैठक

रिपोर्ट : इरफान सिद्दीकी

त्वरित सेवा के द्वारा आमनागरिकों को सहायता पहुंचाकर डायल 112 की योजना को और अधिक प्रभावी बनाने ली गई बैठक

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किसी भी आवंछित गतिविधियों की सुचना तत्काल कण्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रदान करने किया गया निर्देशित

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा डायल 112 मे कार्यरत अधिकारियो/कर्मचारियों के कार्य की सराहना कर किया गया प्रोत्साहित

⏩️ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी आपातकालीन सेवा डायल 112 की सेवाओं की समीक्षा करने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर मे डायल 112 मे तैनात अधिकारियो/कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई, समीक्षा बैठक के दौरान नोडल अधिकारी डायल 112 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार द्वारा डायल 112 के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा आपातकालीन सेवा के दौरान आमनागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।

⏩️ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा क़ानून व्यवस्था सहित अन्य आपातकालीन परिस्थितियों मे ड्यूटी मे पदस्थ कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की समझाईस दी गई, एवं ड्यूटी मे तैनात रहने के दौरान महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों मे तत्काल रिस्पांस करने के दिशा निर्देश दिए गए, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा डायल 112 की सेवा मे तैनात जवानों से बात कर ड्यूटी के दौरान आने वाली परेशानियों से रूबरू होकर समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जवानों को अपनी ड्यूटी सतर्कता पूर्वक करने एवं विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आवंछिक गतिविधियों पर नजर रखकर कण्ट्रोल रूम के जरिये सूचनाओं को समय पर प्रदान करने के निर्देश दिए गए, अधिकारियो/कर्मचारियों को आपातकालीन सेवाओं मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने की समझाईस दी गई,किसी भी घटना की सुचना प्राप्त होने पर सम्बंधित थाना प्रभारी को सूचित करते हुए घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर उचित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

⏩️पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा डायल 112 मे तैनात अधिकारियो/कर्मचारियों के सेवाओं की सराहना कर लगातार डायल 112 की योजना को और अधिक प्रभावी बनाने और आपतकालीन परिस्थितियों मे आमनागरिकों की मदद करने हेतु निर्देशित किया गया।

⏩️ बैठक के दौरान डायल 112 नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, निरीक्षक कैलाश मिर्रे, रीडर सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा,प्रधान आरक्षक संजीव त्रिपाठी सहित जिले के समस्त ईआरवी मे तैनात पुलिस जवान एवं वाहन चालक उपस्थिति रहे।