Latest:
Event More News

दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता,02 आरोपी किये गए गिरफ्तार

रिपोर्ट : इरफान सिद्दीकी

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे थाना मणीपुर की त्वरित कार्यवाही

आरोपियों के निशानदेही पर 01 नग मोटरसायकल एवं 01 नग स्कूटी कुल 02 नग दुपहिया वाहन किया गया बरामद

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 5/12/23 को प्रार्थी शिवचरण मिंज आत्मज शंकर मिंज उम्र 24 वर्ष साकिन नावापारा मणीपुर द्वारा थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 1/12/23 को प्रार्थी अपने मोटरसायकल को घर के बाहर परछी मे खड़ा किया था जो किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटरसायकल चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 288/23 धारा 379, 411, 34 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.)द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मामले मे शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) सुरेश यादव आत्मज मड़वारी उम्र 27 वर्ष साकिन बंजारीपारा थाना मणीपुर (02) सूरज विश्वास आत्मज तपन विश्वास उम्र 26 वर्ष साकिन मणीपुर अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर मोटरसायकल चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसायकल एवं थाना मणीपुर मे दर्ज अपराध क्रमांक 261/23 धारा 379 भा.द.वि. मे चोरी गयी स्कूटी भी बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, आरक्षक अतुल शर्मा सैनिक दिनेश यादव शामिल रहे।