Latest:
Event More NewsNatioal NewsPopular Newsजानकारीविविध

21 फरवरी का इतिहास : धमाकों से दहला था हैदराबाद…सानिया मिर्जा ने WTA खिताब जीतकर रचा था इतिहास…जाने आज के दिन की क्या है खास…पढ़ें आज का इतिहास



History 21 February :- हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जो एक महत्वपूर्ण इतिहास बन जाता है. भारत (India) और दुनिया (World) में आज के दिन बहुत सी ऐसी प्रमुख ऐतिहासिक घटनायें (Historical Events) हुई जिनका जिक्र आज भी इतिहास (History) के पन्नो में दर्ज है.

21 फरवरी का दिन ब्रेकअप डे की वजह से खूब सुर्खियों में रहता है. हर साल वैलेंटाइन डे के ठीक एक हफ्ते बाद ब्रेकअप डे मनाया जाता है. जिस तरह प्यार के इजहार के लिए वैलेंटाइन डे होता है उसी तरह ब्रेकअप डे सिंगलहुड को समझना और एक मिनिंगलेस रिश्ते की चेन को तोड़ना है. ये दिन भी वैलेंटाइन डे की तरह बेहद खास है.

इतिहास के अगले अंश में बात करेंगे हैदराबाद में हुए आतंकी धमाकों की…साल 2013 में आज ही के दिन हैदराबाद धमाकों से दहल उठा था. इन धमाकों में 17 लोगों की मौत हुई, जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल हुए. हालांकि भारत को दहलाने की साजिश रचने वाले 5 आतंकियों को NIA कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी.

इतिहास के तीसरे अंश में बात करेंगे टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की. 2004 में 21 फरवरी के दिन ही लॉन टेनिस में सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी.

21 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

2001- इस सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन किया गया था और 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इस कुंभ का समापन हुआ.

1959 – आज ही के दिन नई दिल्ली में प्रेस क्लब आफ इंडिया की स्थापना हुई थी.

1948 : स्वतंत्र भारत के संविधान का मसौदा राष्ट्रपति को पेश किया गया.

1999 – 21 फरवरी के दिन ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर घोषणापत्र पर साइन किए थे.

1981 – 21 फरवरी के दिन ही सेटेलाइट कोमस्टर-4 का प्रक्षेपण किया था.

1999 – यूनेस्को ने 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया.

1842 – अमेरिका में सिलाई मशीन का पेटेंट.

1916 – प्रथम विश्व युद्ध में फ़्रांस में बर्डन की लड़ाई भड़की.

1925 – न्यूयॉर्कर मैगजीन का प्रथम संस्करण छपा.

1946 – मिस्र में ब्रिटेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

1986 – दक्षिण अफ्रीका सरकार ने जोहान्सबर्ग और डरबन अश्वेतों के लिए खोल दिए.

2010 – सऊदी अरब सरकार ने महिलाओं को वकालत करने की अनुमति देने संबंधी कानून लाने का फैसला किया.

21 फरवरी को इनका हुआ जन्म

1829 – उर्दू के प्रसिद्ध साहित्यकार अमीर मीनाई

1894 – भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक शान्ति स्वरूप भटनागर

1896 – भारत के ख्यातिलब्ध और सम्मानित कवि सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला

1923 – गोवा मुक्ति संग्राम के प्रमुख नेता विश्वनाथ नारायण लवांडे

आज इनका हुआ था निधन

1829 – कर्नाटक की वीरांगना और स्वतंत्रता सेनानी रानी चेन्नम्मा

1970 – मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल हरि विनायक पाटस्कर

1990 – हिन्दी सिनेमा की पार्श्वगायिका जोहराबाई अम्बालेवाली

1991 – हिंदी सिनेमा सशक्त अभिनेत्री नूतन

1996 – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र सेठी

1998- हिंदी सिनेमा के सशक्त चरित्र अभिनेता ओम प्रकाश