Latest:
Event More News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा शासकीय बीमा योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिले की बीमा सखी तरसिला हुई सम्मानितकलेक्टर विलास भोस्कर ने दी शुभकामनाएं

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अंबिकापुर 22 फरवरी 2024/ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं को सरगुजा जिले के जन-जन तक पहुंचाने के लिए एवं इन बीमा योजना के हितग्राहियों को बीमा क्लेम में सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के जनपद पंचायत अंबिकापुर में कार्यरत बीमा सखी तरसिला कुजूर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित सरस मेले में प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर विलास भोस्कर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों को शासकीय बीमा योजनाओं में पंजीकृत करने एवं हितग्राहियों के परिवारों को बीमा क्लेम में सहयोग करने के लिए बिहान योजना के अंतर्गत सभी जनपद पंचायतों में बीमा सखी का चयन किया गया है। जनपद पंचायत अंबिकापुर में कार्यरत तरसिला कुजूर द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना में 2535 रेनुअल व 312 नए पंजीयन एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2615 व 295 नए पंजीयन कराये गये। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत 6 शोक संतृप्त परिवारों का बीमा क्लेम व जीवन सुरक्षा योजना के 5 शोक संतृप्त परिवारों का बीमा क्लेम कराया गया। तरसिला कुजूर के द्वारा बीमा योजनाओं में राज्य स्तर पर सर्वाधिक क्लेम सेटल कराए गये हैं, इस हेतु उन्हें 20 फरवरी को राजधानी रायपुर में आयोजित सरस मेला में मुख्यमंत्री श्री साय ने सम्मानित किया। बता दें सरगुजा जिले में बीमा सखियों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 70 बीमा क्लेम जमा कराये गये है जिनमे 48 क्लेम सेटल कराये गये हैं।