जिले मे वीआईपी प्रवास से पूर्व सरगुजा पुलिस द्वारा सुरक्षा मद्देनजर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
रिपोर्ट : इरफान सिद्धिकी
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 35 से अधिक होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला की चेकिंग कर मुसाफिरो कों किया गया तलब।
🔷 मैनपाट महोत्सव के दौरान जिले मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु किया गया हैं निर्देशित।
⏩ जिले मे वीआईपी प्रवास से पूर्व सरगुजा पुलिस द्वारा सुरक्षा मद्देनजर जिले के होटल, लाज, ढाबा, धर्मशाला की लगातार सघन जांच कर संदिग्धों कों तलब कर जिले मे प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कल देर शाम से अभी तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया हैं।
⏩ इसी क्रम मे बीते शाम से लगातार अभियान चलाकर कुल 35 से अधिक होटल, लॉज ढाबा की चेकिंग की गई हैं, प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु संदिग्धो पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं, मैनपाट महोत्सव के दौरान जिले मे कड़ी सुरक्षा बनाये रखने हेतु सभी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को अपने अपने थाना छेत्रो मे लगातार गस्त कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया हैं, साथ ही सभी प्रमुख चौक चौराहो मे सघन चेकिंग अभियान जारी रखी गया हैं।