Latest:
Event More News

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए आबकारी एक्ट की कार्यवाही जारी

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने के मामले में एक महिला आरोपी गिरफ्तार

⏭️ आरोपिया के कब्जे से 30 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

⏭️ किमती लगभग 3000/- रूपये

⏭️ थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु आबकारी एक्ट की कार्यवाही ताबड़तोड़ की जा रही है। इसी क्रम में थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, जिसके कब्जे से 30 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई है। जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 29/03/2024 को प्रधान आरक्षक चन्द्रप्रकाश टण्डन हमराह स्टॉफ के साथ समंस/वारण्ट तामिली एवं आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हुए थे, दौरान समंस/वारण्ट तामिली दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई, कि ग्राम बकिरमा बटुआबुड़ा निवासी जयंती कुजूर हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रही है। कि सूचना में हमराह एवं गवाहों के साथ मौके पर जाकर दबिश दी गई, जो जयंती कुजूर के कब्जे से 35 लीटर क्षमता वाले हरा रंग के जरीकन में 30 लीटर महुआ शराब भरा हुआ कुल कीमती 3000/- रूपये मौके पर मिला। गवाहों के समक्ष विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपिया जयंती कुजूर से शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया, जो महुआ शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जो गवाहों के समक्ष अवैध महुआ शराब को जप्त कर आरोपिया जयंती कुजूर के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

मामले में गिरफ्तार आरोपिया जयंती कुजूर पति रम्हाई कुजूर, उम्र 55 वर्ष, निवासी बकिरमा, बटुआपारा, थाना गांधीनगर, जिला सरगुजा (छ.ग.)

उपरोक्त कार्यवाही में थाना गांधीनगर से प्रधान आरक्षक चन्द्रप्रकाश टण्डन, आरक्षक सतीश चौहान, आरक्षक संजीव पाण्डेय, महिला आरक्षक भोली राजवाडे़ की भूमिक महत्वपूर्ण रही।