Latest:
local news

ढाई साल से एक ही थाने में जमे 41 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानें कहां मिली नई पोस्टिंग………..

वर्तमान भारत

इरफान सिद्दीकी उप संपादक

अंबिकापुर. सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने ढाई वर्ष से एक ही थाने व चौकियों में पदस्थ 4 प्रधान आरक्षक व 37 आरक्षकों समेत 41 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। ट्रांसफर किए गए सभी पुलिसकर्मियों को संबंधित थाने व चौकियों में तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।गौरतलब है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से एसपी ने ये ट्रांसफर किया है, जिन प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर हुआ है उनमें सुजीत कुमार पाल को थाना कमलेश्वरपुर से थाना आजाक, ललन गुप्ता को आजाक थाना से कमलेश्वरपुर, देवेंद्र सिंह को आजाक से चौकी रघुनाथपुर व राजेंद्र तिर्की को चौकी रघुनाथपुर से आजाक थाना शामिल हैं।
इन 37 आरक्षकों का हुआ ट्रांसफर
जिन 37 आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है उनमें कोतवाली अंबिकापुर से राहुल सिंह को चौकी कुन्नी, मुकेश चौधरी को कमलेश्वरपुर, महिला आरक्षक फिलोमिना पन्ना को थाना बतौली, गांधीनगर थाने से इंद्रदेव तिर्की व निरंजन बड़ा को थाना लुंड्रा, महिला आरक्षक अंजुम परवीन को थाना सीतापुर तथा संपती भगत को चौकी रघुनाथपुर शामिल हैं।इसी प्रकार दरिमा थाने से प्रेमलता एक्का को मणिपुर चौकी, संजय कुमार को रघुनाथपुर चौकी, अंशुल शर्मा को सायबर सेल तथा अमित गुप्ता को आजाक थाना, लखनपुर थाने से अजय शर्मा को उदयपुर, दिलसुख लकड़ा को सीतापुर, रविंद्र कुमार को उदयपुर तथा कृष्ण कुमार को बतौली, सीतापुर थाने से संगीता बड़ा को गांधीनगर, ननका राम व अनिल लकड़ा को लखनपुर थाने में पदस्थ किया गया है।इसके अलावा अमित टोप्पो को कमलेश्वपुर थाना से दरिमा, बतौली थाने से महिला आरक्षक राजकुमारी को कोतवाली, बंदे केरकेट्टा को लखनपुर तथा जितेंद्र सिंह को सीतापुर, अरविंद मिंज को धौरपुर से महिला थाना, लुंड्रा थाने से रिजियूस कुजूर व प्रदीप कुमार को गांधीनगर, विनोद तिर्की को कोतवाली, उदयपुर थाने से लाखन सिंह, रामेश्वर सिंह, व हरिनंदन सोरी को मणिपुर चौकी,आजाक थाना से राजकुमार व फ्रांसिस्का टोप्पो को दरिमा, पितांबर सिंह को कुन्नी से कोतवाली, मणिपुर चौकी से सचिंद्र सिन्हा को धौरपुर, सुनील कुमार को उदयपुर, रीना दास को महिला थाना, रघुनाथपुर चौकी से राकेश एक्का को लुंड्रा तथा महिला आरक्षक त्रिलोचनी को गांधीनगर थाना में तबादला किया गया है।