Latest:
Newsछत्तीसगढ़

Chattisgarh News:- आजादी के 75 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से पहाड़ी कोरवा जनजाति कोसों दूर…..इन गांवों के है ये जनजाति सुविधा से वंचित …..

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला ( कार्यकारी सम्पादक)

जशपुर :- सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के अध्यक्ष नेहरु लाल मांझी एवं पहाड़ी कोरवा समाज के अध्यक्ष गोविन्द राम ने सयुंक्त रूप से जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल से गुहार लगाई है कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद से ग्राम पंचायत बुटंगा के आश्रित ग्राम कुरहाटीपना एवं डूमरपानी में 5 वर्ष पूर्व बिजली प्रदाय किया गया है , किन्तु बुटंगा के आश्रित ग्राम रंगपुर में आज पर्यंत वहां के पहाड़ी कोरवाओं ने अंधेरे में रहने को मजबूर है , यह हमेशा हाथी प्रभावित क्षेत्र होने बावजूद भी यहां बिजली से कोसों दूर में है,पहाड़ी कोरवा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाते हैं , फिर भी इन्हें अंधेरे में रखा गया है ये अँधरे में रहने से मजबूर है ,अब देखना ये होगा कि कब तक इनकी गांव में रोशनी पहुँचती है या अंधेरे का मार झेलते रहेंगे।