Latest:
PoliticsRecent News

जशपुर पत्थलगांव में शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव संपन्न हो गया… कांग्रेस समर्थित मुरलीधर यादव नेें बीडीसी उपचुनाव में जीत हासिल किया….

पत्थलगांव । वर्तमान भारत ।

जनपद पंचायत पत्थलगांव क्षेत्र क्रमांक 22 कोकियाखार,खूंटापानी, झिमकी,महेशपुर में बीडीसी पद के लिए हुए मतदान में मुरलीधर यादव ब्लैकबोर्ड छाप ने लगभग 160 वोटों से विजय हासिल किया !कांग्रेस भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हुई ।कांग्रेसी खेमे में जश्न का माहौल है! बता दें कि मतदान यहां शांतिपूर्ण तौर से हुआ! कांग्रेसी समर्थित प्रत्याशी मुरलीधर यादव ने जीत हासिल की! विदित हो कि पिछले साल इस क्षेत्र की बीडीसी ललित कुमार यादव की आकस्मिक निधन हो जाने की वजह से यह क्षेत्र रिक्त पड़ा हुआ था! जिसका उपचुनाव प्रशासन द्वारा संपन्न कराया गया! इस चुनावी मैदान में 2 उम्मीदवारों ने भाग लिया था! कांग्रेस समर्थित मुरलीधर यादव (कोकियाखार) ब्लैकबोर्ड छाप एवं भाजपा

समर्थित ऋषि कुमार पैकरा(खूंटापानी) बरगद पेड़ छाप ने मैदान में चुनाव लड़ रहे थे !इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मुरलीधर यादव के पक्ष में जिला पंचायत /जनपद सदस्य गण उपस्थिति रहे! सुश्री रत्ना पैंकरा ग्राम जिला पंचायत सदस्य जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी जिला जशपुर,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार, मुकेश पैकरा जनपद सदस्य एवं समस्त कोकियाखार,खुंटापानी, झिमकी,महेशपुर के समस्त कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे..!जिसमें सुश्री रत्ना पैकरा एवं वर्तमान बीडीसी मुरलीधर यादव का इंटरव्यू लिया गया जिसमें उन्होंने बहुत बहुत बहुत जीत की खुशियां जाहिर की..!!

🔰गजाधर पैंकरा की रिपोर्ट