Latest:
Popular NewsRecent NewsTrending Newsछत्तीसगढ़जानकारीविविधसंपादकीय

Jashpur Breaking : CM विष्णुदेव साय ने महावीर जयंती की दी बधाई…जैन समाज के लोग राहगीरों को पिला रहे राहत का शरबत…दे रहे जैन धर्म का संदेश…पढ़ें पूरी खबर



जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की आज जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महावीर जयंती की बधाई दी है। कुनकुरी शहर में युवा णमोकार मंडल के सदस्य सुबह से ही राहगीरों को शर्बत पिलाकर जैन धर्म का संदेश दे रहे हैं।

दरअसल, आज महावीर जयंती पर कुनकुरी शहर समेत जिला मुख्यालय जशपुर, बगीचा में जैन धर्म के अनुयायी भगवान महावीर के महान विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कई सारे आयोजन कर रहे हैं।

वहीं, जैन समाज के पदाधिकारी अंशुल रारा ने ‘वर्तमान भारत’ को बताया कि सुबह से ही हर आने-जाने वालों को भीषण गर्मी में राहत का शर्बत पिला रहे हैं। वहीं शाम चार बजे भव्य शोभायात्रा निकालते हुए अहिंसा परमोधर्म:, शाकाहार अपनाने का सन्देश देंगे। वहीं एक दिन पहले शासन ने मुनादी कराकर अंडा- मांस-मछली की दुकानें बंद करा दी है।