Latest:
local newsछत्तीसगढ़

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार एक की मौत,दो गंभीर घायल,घायलों को कुनकुरी अस्पताल किया गया रिफर

जशपुर वर्तमान भारत

नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मातासी में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार एक की मौत या दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मातासी के मुख्य मार्ग में प्लाजा की तरफ से तेज मोटरसाइकिल ट्रक चराईदांड की तरफ जा रही थी, इस दौरान वाहनों की गति तेज होने से उतार-चढ़ाव हो सड़क से गुजर रहे मोटर साइकिल को प्रमुख रूप से मारा गया। उक्त मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे, एक्सएनएक्सएक्स से एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है, जबकि घटना के बाद एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिंहें उपचार के लिए पादरी की मदद से कुनकुरी अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी पुलिस मॉइस पर विचार।