Latest:
Trending News

भारत के इस गांव में लोग रखते हैं दो – दो पत्नियां …….जानिए क्या है वजह ……!

वर्तमान भारत । रोहित कुमार ।

दुनिया के हर देश में एक बार शादी करना यानी एक पत्नी रखने की परंपरा है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक नहीं बल्कि दो पत्नी रखने की परंपरा है. ये परंपरा किसी और देश में नहीं बल्कि हमारे देश यानी भारत के राजस्थान में निभाई जाती है. दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर में एक गांव है जहां हर परिवार में हर व्यक्ति की एक नहीं बल्कि दो-दो पत्नियां है. ये बात जानकर भले ही आपको अजीब सा लगे लेकिन बात बिल्कुल सच है क्योंकि जैसलमेर के गांव रामदेयो की बस्ती में हर व्यक्ति इसी रिवाज के साथ रहता है. यानी यहां का हर शख्स दो शादियां करता है.

ऐसा माना जाता है कि इस गांव में किसी की भी पहली पत्नी गर्भधारण नहीं कर पाती. अगर वह गर्भवती हो भी जाती है तो उसे बेटी ही पैदा होती है. इसलिए इस गांव में बेटियों की संख्या ज्यादा हो जाती है. इसी डर की वजह से लोग दूसरी शादी करते हैं जिससे कि दूसरी पत्नी बेटे को जन्म दे. ऐसा माना जाता है कि होता भी कुछ ऐसा ही कि दूसरी पत्नी को बेटा ही पैदा होता है. हालांकि, नई पीढ़ी इस तरह की परंपरा पर उतना यकीन तो नहीं करती है. लेकिन गांव की पुरानी पीढ़ी और कुछ गांव में आज इस तरह के रिवाज देखने को मिल जाते हैं.