Latest:
Trending News

40 साल जेल में काटने वाले को मिले 149 करोड़ …..आइए जानते हैं कैसे …?

वर्तमान भारत ।विशेष।

ए.के.सिंह (संपादक )

कभी – कभी इंसान के जीवन में ऐसी घटना घटित हो जाती है जिसके वह कल्पना भी नहीं किया होता है।कुछ ऐसी ही एक घटना अमेरिका मे रहने वाले Craig Coley के साथ घटित हुई । इस शख्स को एक अमेरिकी अदालत ने एक अपराध के लिए सजा सुनाई थी। वह शख्स 40वर्षों तक जेल में भी रहा ,लेकिन जेल से निकलने के बाद सरकार उसे 149 करोड़ देने पड़े।

दरअसल Craig Coley ने उसे जिस अपराध के लिए सजा सुनाई थी उसने वह अपराध ही कारित नहीं किया था , और बेकसूर रहते हुए भी उसे 40वर्षों तक जेल में बंद रहना पड़ा था । बाद में 2017 मे उसे बेगुनाह बताते हुए छोड़ दिया गया था। ।

Craig Coley को न्यायालय द्वारा अपने गर्ल फ्रेंड और उसके चार साल के बेटे पर हत्या के आरोप था। दरअसल , Craig Coley बेकसूर था ।उसने ये हत्या की ही नहीं थी।बाद ने कोर्ट ने भी उसे बेकसूर माना और उसे 2017 मे छोड़ दिया गया।

जेल से छूटने के बाद Craig Coley ने मुआवजे के लिए मामला दायर किया। कोर्ट ने उसे पहले ही बेगुनाह बताते हुए छोड़ दिया था। अंततः सालों चल रहे लंबे ,खर खर्चीले और वजह कानूनी पचड़े के कारण सरकार को मुआवजे के रूप में 149 करोड़ रुपए देने पड़े।