Latest:
local news

छत्तीसगढ़: खाद्य निरीक्षक के 84 पदों के लिए 1.77 लाख ने दी परीक्षा…

रायपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

रायपुर!वर्तमान भारत!गजाधर पैकरा-छत्तीसगढ़ में खाद्य निरीक्षक के 84 पदों के लिए रविवार को पेपर हुए !इन पदों के लिए एक लाख 77 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने पेपर दिए! पेपर सामान्य रहे !सरल प्रश्नों से परीक्षार्थी तनावमुक्त रहें! छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल(व्यापम )द्वारा रविवार को सुबह 10 से दोपहर 1.15 बजे तक खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के 84 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी !

परीक्षा के लिए प्रदेश भर के 2.14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था !इसमें 1.77 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठे! जबकि 37 हजार से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे !परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी भूमिका साहू,कौशल्या ठाकुर,रवि कुमार,यशवंत ने बताया कि पिछले दिनों राज्य लोक सेवा आयोग की 171पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के प्रश्न काफी जटिल आए थे !ऐसे में व्यापमं की परीक्षा के प्रश्नों के चयन को लेकर भी दुविधा थी !लेकिन परीक्षा सामान्य रही..!